ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हो गई है. टीम में नए कप्तान शुभमन गिल, पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज शामिल हैं. 19 अक्टूबर को पर्थ में पहला वनडे मैच खेला जाएगा, जिसमें गिल की कप्तानी और रोहित-विराट का प्रदर्शन देखने लायक होगा. यह पहली बार है जब गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है.
कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में 15 खिलाड़ियों का पहला जत्था ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ. इन खिलाड़ियों पर कंगारुओं को हराने की जिम्मेदारी होगी.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी. रवाना होने वालों में उपकप्तान श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा भी शामिल थे.
यह पहला मौका है जब रेड्डी और जुरेल को वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें कोच गंभीर डेब्यू का मौका देते हैं या वे सिर्फ बेंच पर बैठेंगे.
टीम इंडिया दो बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. पहला बैच सुबह रवाना हो चुका है, जबकि दूसरा बैच शाम 9 बजे रवाना होगा. कोच गौतम गंभीर भी दूसरे बैच में ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. पहले उम्मीद थी कि कप्तान गिल भी गंभीर के साथ शाम के जत्थे में रवाना होंगे, लेकिन वो सीनियर खिलाड़ियों कोहली और रोहित शर्मा के साथ ही चले गए.
ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद खिलाड़ी एक दिन आराम कर सकते हैं. 14 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खत्म होने के तुरंत बाद ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है. टीम प्रबंधन खिलाड़ियों को आराम दे सकता है, जबकि 17 अक्टूबर से अभ्यास शुरू हो सकता है.
भारतीय टीम को 19 अक्टूबर को पर्थ में पहला वनडे मैच खेलना है और उससे पहले उसे दो दिन अभ्यास का मौका मिलेगा. टीम इंडिया ने आखिरी वनडे मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था. ऐसे में नए प्रारूप में टीम को सामंजस्य बैठाने में थोड़ी परेशानी हो सकती है.
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल.
India s cricket stars Rohit Sharma and Virat Kohli are back for the Australian white-ball tour, with Shubman Gill now leading the ODI side. This marks a significant leadership transition as the team gears up for future tournaments. pic.twitter.com/2m1mvG5Fko
— Ashvin Mishra Bharat (@ashvinmisra) October 15, 2025
कपड़े जलकर राख, शरीर से निकलता खून: जैसलमेर बस हादसे में 15 से ज़्यादा मौतें
गौतम गंभीर की चेतावनी! वेस्ट इंडीज टेस्ट खत्म होते ही रणजी खेलें खिलाड़ी
बस्तर की बदलती पहचान: राष्ट्रीय एकता परेड में दिखेगी छत्तीसगढ़ की झांकी
ट्रंप का नया विवाद: महिला पत्रकार से कहा, बस बातें सुनना अच्छा लगता है, डार्लिंग कहकर प्रश्न खत्म किया
महिला विश्व कप 2025: भारत की उम्मीदें पाकिस्तान पर टिकीं, सेमीफाइनल की रेस रोमांचक!
मासूम को पीटने वाली टीचर को पिता ने सिखाया सबक, जमकर हुई धुनाई!
मुस्कुराए, थपकी और गर्मजोशी: बस में विराट से मिले शुभमन गिल!
शॉपिंग मॉल की चमक देख दादी ने उतारी चप्पलें, मासूमियत पर फिदा हुए लोग!
उपेंद्र कुशवाहा क्या छोड़ेंगे NDA? पटना में आधी रात चला सियासी ड्रामा!
अब दुश्मन के ऊंचे इलाकों में भी भारतीय सेना का दबदबा, स्वदेशी पैराशूट से 32 हजार फीट से उतरेंगे वीर!