जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक निजी बस में अचानक आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस थईयात गांव के पास जल उठी। इस अग्निकांड में 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
हादसे का मंजर इतना खौफनाक था कि चश्मदीदों के रोंगटे खड़े हो गए। चश्मदीद ने बताया कि जब उन्होंने धुंआ उठते देखा तो वे नजदीक पहुंचे। उन्होंने देखा कि काफी लोग बुरी तरह से जख्मी थे, उनकी चमड़ी जली हुई थी और जगह-जगह से खून निकल रहा था।
चश्मदीद ने बताया कि घटनास्थल पर हालात बेहद दर्दनाक थे। महिलाओं की इतनी बुरी हालत थी कि उनके पूरे कपड़े जले हुए थे। वहां मौजूद लोगों से कपड़े मांगकर महिलाओं पर डाले गए। करीब 15 लोग सड़क पर बदहवास हालत में इधर-उधर पड़े हुए थे। कुछ लोग पेड़ के नीचे बेसुध पड़े थे, तो कुछ सड़क पर। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को संभाला और हौसला दिया। कुछ देर बाद एंबुलेंस आई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस के अनुसार, यह घटना अपराह्न करीब तीन बजे तब हुई जब बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी। बस जैसे ही थईयात गांव के पास पहुंची, उसके पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा और चालक ने बस को तुरंत सड़क किनारे रोक दिया। हालांकि, कुछ ही पलों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे यात्रियों को निकलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। स्थानीय निवासी और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने बचाव कार्य में मदद की।
घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए जैसलमेर के जवाहर अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल, आग लगने के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस भयानक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री शर्मा ने घटना को हृदयविदारक बताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के समुचित उपचार और प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने भी घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
*Jodhpur, Rajasthan: The injured in the Jaisalmer bus fire accident are being brought to Mahatma Gandhi Hospital pic.twitter.com/pI6BpMuiKw
— IANS (@ians_india) October 14, 2025
गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक का निधन, कार्डियक अरेस्ट से थमी सांसें
बिहार चुनाव: AAP ने जारी की 48 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जानिए किसे मिला कहां से टिकट
आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड केस: जांच में शामिल एएसआई ने खुद को गोली मारी, डीजीपी को बताया बेदाग
वायरल वीडियो: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर का जश्न, पाकिस्तान नहीं, न्यूजीलैंड से जुड़ा है सच!
IPS आत्महत्या मामला: जांच तेज, राहुल गांधी ने परिवार को दी सांत्वना
IND vs PAK: हैंडशेक विवाद खत्म, मैदान पर हाई-फाइव करते दिखे खिलाड़ी!
दलित हो, तो कुचले जा सकते हो: राहुल गांधी ने IPS वाई पूरन कुमार के परिवार से मिलकर जताया दुख
योगी-मोदी से मासूम की मार्मिक गुहार: मेरे पापा की सैलरी बढ़ा दो!
चलती बस बनी आग का गोला, जैसलमेर में भीषण हादसा, दर्जन भर लोगों की मौत की आशंका
WWE में सैथ रॉलिंस को धोखा! स्पीयर और सुनामी से उड़े चिथड़े, पॉल हेमन का षड्यंत्र