बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए NDA में सीट बंटवारे का फार्मूला तय होने के बाद भी गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं लग रहा है।
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा महुआ विधानसभा सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में जाने से नाराज हैं।
मंगलवार देर रात बीजेपी नेता कुशवाहा से मिलने पहुंचे। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ऋतुराज सिन्हा आधी रात को कुशवाहा के घर पहुंचे।
इन नेताओं की कुशवाहा संग सुबह करीब चार बजे तक बैठक चली। नुकसान को नियंत्रित करने के लिए सहयोगी दलों के नेताओं से भी फोन पर बातचीत हुई, लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही।
उपेंद्र कुशवाहा के आवास से निकलते समय बीजेपी नेताओं ने कोई बयान नहीं दिया। कुशवाहा ने पत्रकारों से कहा कि NDA में सब कुछ ठीक नहीं है।
रात भर की हलचल के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को अपनी पार्टी की आपात बैठक बुलाई है। दोपहर 12:30 बजे कुशवाहा पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे, जिसमें RLM की आगे की रणनीति पर फैसला होने की संभावना है। इसके बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
रविवार को NDA में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फार्मूला तय हुआ था। जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जबकि एलजेपी (रामविलास) को 29 सीटें, हम और RLM को 6-6 सीटें मिली हैं।
मांझी और कुशवाहा ने 6-6 सीटें मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी। जीतनराम मांझी ने 15 सीटों की मांग की थी, वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने 24 सीटों का दावा किया था।
सीट बंटवारे की घोषणा के तुरंत बाद ही उपेंद्र कुशवाहा ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश जारी किया था। उन्होंने कहा था कि सीटों की संख्या आपके मन के मुताबिक नहीं हो पाई।
*NDA छोड़ेंगे उपेंद्र कुशवाहा ?
— Dhiraj Singh (@dhirajvoice) October 14, 2025
पटना में देर रात सम्राट चौधरी, नित्यानंद राय, जैसे बड़े नेता #upendrakushwaha के आवास पहुंचे
मीटिंग के बाद RLM प्रमुख बोले-
This time nothing is well in NDA
अब दोपहर में पार्टी की आपात बैठक बुलाई गई#NitishKumar #NDA
pic.twitter.com/zXjesAcddy
बिहार एनडीए में दरार? सीटों को लेकर उपेंद्र कुशवाहा की नाराज़गी, देर रात तक चली बैठकें बेनतीजा
IND vs WI: इन 5 हीरो के दम पर भारत ने किया वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप, जडेजा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
बांग्लादेश: कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग, 16 मजदूरों की दर्दनाक मौत
बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा बनेंगे शहीद अरुण क्षेत्रपाल, फिल्म इक्कीस का फर्स्ट लुक जारी
बिहार चुनाव: AAP ने जारी की 48 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जानिए किसे मिला कहां से टिकट
दिवाली से पहले दिल्ली की हवा ज़हरीली , AQI 201 पर, हालात और बिगड़ने की चेतावनी
पहली बार 30 से अधिक देशों के आर्मी चीफ भारत में, क्या है मिशन शांति ?
ऐसी सड़क पर तो मौत ही होगी!
पहलगाम जैसे हमले की साज़िश रच रहा पाकिस्तान, भारत देगा करारा जवाब: लेफ्टिनेंट जनरल कटियार
ऑपरेशन सिंदूर: जब सांसें अटक गईं, फिर भी मुनीर की हेकड़ी जारी!