पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में करारी हार के बाद भी, वह फिर से भारत के खिलाफ साज़िशें रच रहा है।
पश्चिमी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले जैसी घटना को दोहराने की कोशिश कर सकता है। उस हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी।
जनरल कटियार ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सीमा पार किसी भी नई शरारत की कोशिश पर भारत की ओर से कड़ा जवाब दिया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इसमें करारा जवाब दिया गया है, लेकिन उसकी आदतें बदलने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा, पाकिस्तान पहलगाम जैसे एक और हमले की साजिश रच सकता है, लेकिन हमारी नजर उसकी हर हरकत पर है।
पश्चिमी कमान के प्रमुख ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने फिर से ऐसी हरकत करने की कोशिश की, तो उसे इस बार कड़ा और निर्णायक जवाब मिलेगा।
इस साल सितंबर में भी भारतीय सेना प्रमुख ने कहा था कि अगर पाकिस्तान ने दोबारा सीमा पार आतंकवाद की कोशिश की, तो उसे भारी सजा भुगतनी होगी।
लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कहा कि पाकिस्तान अपने स्वार्थों के लिए भारत के साथ टकराव बनाए रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि भले ही उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान कोई नई मूर्खता नहीं करेगा, लेकिन इसे पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। इसका उद्देश्य सीमा पार घुसपैठ करने वाले आतंकियों को निष्क्रिय करना और नियंत्रण रेखा के पार उनके लॉन्च पैडों को तबाह करना है।
इस महीने की शुरुआत में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय कार्रवाई में पाकिस्तान के कम से कम दर्जनभर सैन्य विमान, जिनमें एफ-16 जेट भी शामिल थे, नष्ट या क्षतिग्रस्त हुए। उन्होंने पाकिस्तान के उन दावों को मनोहर कहानियां बताया, जिनमें उसने भारत के बड़े नुकसान की बात कही थी। भारतीय हमलों से पाकिस्तान के कई सैन्य ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा, जिनमें तीन ठिकानों पर हैंगर, कम से कम चार स्थानों पर रडार सिस्टम, दो जगहों पर कमांड और कंट्रोल सेंटर, और दो वायुसेना ठिकानों के रनवे शामिल हैं।
#WATCH | Jammu, J&K: Lt. Gen Manoj Kumar Katiyar, GOC-in-C, Western Command, says, Unless Pakistan s way of thinking changes, it will continue to take the actions it has taken... In Operation Sindoor, we have destroyed its airbases and posts, but it may again attempt… https://t.co/HLNrwWPyCU pic.twitter.com/pAaHDZakCH
— ANI (@ANI) October 14, 2025
वायरल वीडियो: पत्नी का गणित देख पति हैरान, कहा - कैलकुलेटर नहीं, कॉमन सेंस अपडेट करो!
बिहार चुनाव 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में भूमिहारों का दबदबा, 71 में से इतने पर बने उम्मीदवार
गढ़चिरौली में नक्सलियों को बड़ा झटका: कुख्यात नक्सली सोनू 60 साथियों संग हुए सरेंडर
दिवाली पर वायरल हुए ये मजेदार वीडियो देखकर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट!
तेजस्वी की गुगली से NDA क्लीन बोल्ड, बिहार में दो बार दिवाली!
प्रवचनों से एकता का संदेश देने वाले प्रेमानंद जी महाराज के लिए अजमेर शरीफ में दुआ
महागठबंधन में देरी से नाराज़ साथी दल, सीपीआई नेता ने राजद-कांग्रेस से की अपील
बिहार चुनाव: हम ने उतारे 6 प्रत्याशी, जीतन राम मांझी ने बहू को दिया टिकट!
LOC पर सेना की सिंदूर रणनीति: DGMO का बड़ा खुलासा - पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त!
फिल्मफेयर अवार्ड न मिलने पर डायरेक्टर का फूटा गुस्सा, लापता लेडीज पर भी साधा निशाना!