राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के चंडीगढ़ स्थित आवास पर पहुँचकर उनके परिवार से मुलाकात की और संवेदनाएँ व्यक्त कीं। पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।
उन्होंने अपने सुसाइड नोट में सीनियर पुलिस अधिकारियों पर जातिगत उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
राहुल गांधी ने दिवंगत आईपीएस की आईएएस पत्नी अमनीत पूरन कुमार और बेटी अमूल्या से करीब आधे घंटे तक बातचीत की। इस दौरान हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा भी मौजूद थे।
राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए इस घटना को एक परिवार का मामला नहीं बताया। उन्होंने कहा कि इससे देश में गलत मैसेज जा रहा है।
सालों से सिस्टम के आधार पर भेदभाव हो रहा है। अधिकारी को कमतर करने के लिए, करियर बर्बाद करने के लिए सिस्टम के आधार पर दूसरे अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं। देश में करोड़ों दलित भाई-बहन हैं। उनको गलत मैसेज जा रहा है... मैसेज यह जा रहा है कि आप कितने भी सफल क्यों न हों, कितने भी ताकतवर क्यों न हों, कितने भी इंटेलिजेंट क्यों न हों, अगर आप दलित हो तो आपको दबाया जा सकता है, राहुल गांधी ने कहा।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह इस मामले पर तमाशा बंद करे और अधिकारी का फ्यूनरल होने दे ।
वरिष्ठ आईपीएस वाई. पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास के बेसमेंट में खुद को गोली मार ली थी।
मौत से एक दिन पहले उन्होंने पत्नी के नाम वसीयत और आठ पेज का सुसाइड नोट लिखा था।
इस नोट में उन्होंने हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक एसपी नरेंद्र बिजरनिया समेत 13 अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था कि वे अब और सहन नहीं कर सकते और जो लोग उन्हें इस हालत में लाए हैं, वे ही उनकी मौत के जिम्मेदार हैं।
दिवंगत आईपीएस की पत्नी अमनीत पूरन कुमार ने चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
परिवार की मांग है कि आरोपी अधिकारियों को एफआईआर में नामजद किया जाए और उनकी तुरंत गिरफ्तारी हो। मांगें पूरी न होने तक परिवार ने दिवंगत आईपीएस का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है।
चंडीगढ़ पुलिस ने दिवंगत आईपीएस की पत्नी को नोटिस जारी कर पूरन कुमार का लैपटॉप मांगा है। पुलिस का मानना है कि सुसाइड नोट की प्रामाणिकता और ईमेल विवरणों की जांच के लिए लैपटॉप अहम सबूत साबित हो सकता है। पुलिस इस लैपटॉप को सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (CFSL) भेजकर सुसाइड नोट की सत्यता की जांच करना चाहती है।
*हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार जी ने बीते दिनों जातिगत उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर ली थी।
— Congress (@INCIndia) October 14, 2025
आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने चंडीगढ़ में वाई पूरन कुमार जी के परिवार से मुलाकात कर, उनका दर्द बांटा।
ऐसी घटनाएं देश और समाज पर कलंक हैं और इस बात का सबूत हैं कि आज वंचित… pic.twitter.com/rVSQ3eTqHe
मगरमच्छों से भरी नदी पर पैराग्लाइडिंग! कलेजा मुंह को आ जाएगा, देखें वीडियो
काले बाल और दाढ़ी में स्वदेश लौटे विराट कोहली, नया लुक हुआ वायरल
साउथ अफ्रीका की जीत की हैट्रिक! रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया
देश को मिला ऊर्जा का महासागर ! अंडमान में गैस मिलने से बदलेगी हिंदुस्तान की तस्वीर
तालिबान की पाकिस्तान को चेतावनी: घुसकर मारेंगे, हम साम्राज्यों के कब्रगाह
सीमा कुशवाहा और चिराग पासवान की ढाई साल पुरानी मुलाकात का वीडियो वायरल, टिकट को लेकर अटकलें तेज
दिल्ली को अलविदा कहते UPSC अभ्यर्थी हुए भावुक, कहा - शहर ने जीना सिखाया
सपा कार्यकर्ता पर नाबालिग हिंदू को ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण का आरोप, FIR दर्ज
बाहुबली अनंत सिंह का नामांकन: एक हजार गाड़ियाँ, 25 हजार समर्थकों के लिए भोजन!
पूजा स्पेशल ट्रेनें: त्योहारों में घंटों लेट, यात्रियों का इंतज़ार बना मजबूरी