सीमा कुशवाहा और चिराग पासवान की ढाई साल पुरानी मुलाकात का वीडियो वायरल, टिकट को लेकर अटकलें तेज
News Image

चुनाव में टिकट कट जाने पर पाला बदलना कोई नई बात नहीं है. लेकिन क्या युवा आरजेडी नेता सीमा कुशवाहा अब टिकट के लिए अपनी पार्टी छोड़कर चिराग पासवान के पास पहुंच गई हैं? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसके जरिये यही बात कही जा रही है.

वायरल वीडियो में सीमा कुशवाहा, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) सांसद चिराग पासवान के साथ एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठी दिख रही हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये हाल-फिलहाल में हुई सीमा और चिराग की मुलाकात का वीडियो है, और इसे #biharelection2025 जैसे हैशटैग्स के साथ शेयर किया जा रहा है.

एक यूजर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, सीमा कुशवाहा की जानकारी तो चिराग जी से भी है. RJD से टिकट कटने के बाद चिराग जी के पास पहुंची सीमा जी.

इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, मुझे लग रहा है सीमा भौजी ने सही जगह चुनी, अब इनको टिकट भी मिल जाएगा और विधायक भी बन जाएंगी! , जबकि एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, इतनी जल्दी पार्टी बदल ली.

वास्तविकता यह है कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि फरवरी 2023 का है. उस वक्त चिराग पासवान बिहार के रोहतास जिले में शहीद दारोगा वीरेंद्र पासवान की मूर्ति का अनावरण करने के लिए सोन डिहरा गांव पहुंचे थे. सीमा कुशवाहा भी इस कार्यक्रम में मौजूद थीं. हाल-फिलहाल में चिराग पासवान और सीमा कुशवाहा की मुलाकात की कोई खबर नहीं है.

वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोगों ने लिखा कि यह वीडियो पुराना है. इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से पता लगा कि इसे कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने फरवरी 2023 में शेयर किया था.

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के आधिकारिक फेसबुक पेज का 4 फरवरी का एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में मौजूद तस्वीरें वायरल वीडियो से एकदम मेल खा रही हैं. चिराग और सीमा के कपड़े, टेंट का डिजाइन और चिराग के पास नीले कुर्ते में बैठे व्यक्ति - वायरल वीडियो और तस्वीरों, दोनों में इन्हें देखा जा सकता है.

LJP (रामविलास) की पोस्ट के मुताबिक, चिराग 4 फरवरी को रोहतास, बिहार के सोन डिहरा गांव में शहीद दारोगा वीरेन्द्र कुमार पासवान की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यह उसी कार्यक्रम की तस्वीरें हैं.

शहीद दारोगा वीरेन्द्र कुमार, बालू के अवैध खनन के आरोपियों को गिरफ्तार करने गए थे. जब वे आरोपी को गिरफ्तार उसके घर से बाहर निकल रहे थे, तो कुछ ग्रामीणों ने उसके घर की छत से उन पर क्राउन गियर गिरा दिया था जिससे वे घायल हो गए थे. कुछ दिन इलाज चलने के बाद उनकी मौत हो गई थी. दारोगा वीरेंद्र कुमार को उनके काम के लिए 41 बार पुरस्कृत किया गया था.

2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान सीमा कुशवाहा, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा की प्रदेश महासचिव थीं. लेकिन बाद में उन्होंने टिकट कटने पर पार्टी छोड़ दी थी. 2023 में वे मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी से जुड़ी थीं और कुछ समय बाद आरजेडी से जुड़ गई थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें सीट मिलने की उम्मीद है. कुछ दिनों पहले उनके रोने का पांच साल पुराना वीडियो भी अभी का बताकर वायरल हुआ था.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड केस: जांच में शामिल एएसआई ने खुद को गोली मारी, डीजीपी को बताया बेदाग

Story 1

IND vs WI: इन 5 हीरो के दम पर भारत ने किया वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप, जडेजा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

Story 1

IPS अधिकारी आत्महत्या मामले में नया मोड़: हरियाणा में एक और पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी!

Story 1

देश को मिला ऊर्जा का महासागर ! अंडमान में गैस मिलने से बदलेगी हिंदुस्तान की तस्वीर

Story 1

क्या रोहित और कोहली खेलेंगे 2027 का विश्व कप? गंभीर ने दिए हर सवाल के जवाब

Story 1

तमाशा बंद करो, अफसरों को अरेस्ट करो : IPS पूरन कुमार आत्महत्या मामले पर राहुल का मोदी-सैनी पर हमला

Story 1

क्या वाकई नाराज हैं नीतीश? जेडीयू ने अटकलों पर तोड़ी चुप्पी!

Story 1

लालू के तल्ख तेवर: बिना सीट बंटवारे के बांट दी आधी दर्जन सीटें, महागठबंधन को संदेश!

Story 1

राजस्थान में चलती बस में लगी भीषण आग, कई यात्रियों की मौत की आशंका

Story 1

क्या किरोड़ी लाल मीणा को सच में झेलना पड़ा जनता का गुस्सा? जानिए इस वायरल वीडियो की सच्चाई