पाकिस्तानी सेना में बगावत! सैनिक ने आसिम मुनीर से पूछा - कयामत के रोज क्या जवाब दोगे?
News Image

पाकिस्तान में इस समय हिंसा का माहौल है. बॉर्डर से लेकर अंदर तक हर तरफ आग लगी हुई है. बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में स्वतंत्रता सेनानी पाकिस्तानी सेना को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. अफगानिस्तान से लगे सीमावर्ती इलाकों में तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच झड़पें हो रही हैं.

इसी बीच, तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) नामक कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी ने फिलिस्तीन के समर्थन में आंदोलन शुरू किया, जो पूरे देश में फैल गया है. इजरायल के खिलाफ अत्याचारों के विरोध में शुरू हुआ यह आंदोलन अब कई शहरों में संघर्ष का रूप ले चुका है. सेना और पुलिस अपने ही नागरिकों पर गोली चला रही हैं.

इस बीच, एक सैनिक ने आर्मी चीफ आसिम मुनीर के खिलाफ वीडियो जारी कर बगावत की चिंगारी भड़का दी है.

टीएलपी ने इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. सरकार और सुरक्षा एजेंसियां प्रदर्शनकारियों को राजधानी तक पहुंचने से रोकने की कोशिश कर रही हैं. पंजाब रेंजर्स और पांच जिलों की पुलिस को मुरीदके भेजा गया है, जहां टीएलपी समर्थकों का शिविर लगा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस और आर्मी रात के अंधेरे में गोलियां चला रहे हैं.

एक सैनिक ने आर्मी चीफ आसिम मुनीर से सीधा सवाल पूछा है. उसने कहा, इतनी बर्बरियत के बाद आप भी अल्लाह के दरबार में खड़े होंगे, तब उस कयामत के रोज आप क्या जवाब देंगे?

उसने आगे कहा, अपने ही मुसलमान शहरियों का खून बहाया जा रहा है. जिस फोर्स को मुल्क में अमन कायम करने के लिए बनाया गया, उसी फोर्स को अपने अवाम के सामने लाकर खड़ा कर गया है. जिनके साथ जुल्म ओ सितम हो रहा है, वो वतन से प्यार करते हैं. इस जमात की इतनी मजबूत आवाज है कि आलम-ए-कुफ्र भी कांपता है. तो इन पर ये जुल्म और सितम बंद करवाया जाए. कल आपको भी कयामत के दिन इसका जवाब देना होगा.

यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है.

टीएलपी के प्रदर्शन के कारण बिगड़ती स्थिति को काबू में करने के लिए इस्लामाबाद जाने वाले प्रमुख मार्गों को सील कर दिया गया है. सड़कों पर गड्ढे खोद दिए गए हैं ताकि प्रदर्शनकारियों को रोका जा सके. बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.

देश के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं. लाहौर में 10 दिन के लिए धारा 144 लागू की गई है. शाहदरा इलाके में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में कई पुलिसकर्मी लापता हो गए. टीएलपी के प्रदर्शनकारियों ने कुछ पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया और कई थानों से सरकारी वाहन भी चुरा लिए.

पंजाब सरकार और टीएलपी के बीच बातचीत हुई है. सरकार का कहना है कि वह इस मुद्दे को शांतिपूर्वक सुलझाने की कोशिश कर रही है. लाहौर-इस्लामाबाद राजमार्ग खोल दिया गया है, जो इस बात का संकेत है कि बातचीत में सफलता मिल सकती है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

क्या प्रशांत किशोर, चिराग पासवान के वोट बैंक में लगा पाएंगे सेंध?

Story 1

सीएम योगी को घुसपैठिया बताने पर अखिलेश यादव का विवादित बयान, यूपी की राजनीति में गरमाया माहौल!

Story 1

पटना मेट्रो में जुगाड़ : टिकट बचाने के लिए बैरियर के नीचे से निकले लोग, वीडियो वायरल

Story 1

अब बिना दस्तावेज जमा किए निकाल सकेंगे PF से पूरा पैसा, EPFO का बड़ा ऐलान

Story 1

738 दिन बाद घर लौटे इजरायली बंधक, आंसुओं से भीगी परिवारों की मिलन

Story 1

रेड कारपेट पर ग्रैंड वेलकम और सर्वोच्च नागरिक सम्मान: नेतन्याहू के स्वागत से गदगद हुए ट्रंप

Story 1

पाकिस्तान में पुलिस और TLP समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष, गोलियों से छलनी कई

Story 1

पूरा पाकिस्तान शोक में डूबा! स्टार खिलाड़ी वज़ीर मोहम्मद का निधन, बर्मिंघम में ली अंतिम सांस

Story 1

जब जरूरत थी तो गिड़गिड़ा रहे थे : वादाखिलाफी से नाराज राजभर का बीजेपी पर तीखा हमला

Story 1

क्या महिला विश्व कप में बुर्का पहनकर खेल रही हैं बांग्लादेशी खिलाड़ी? वायरल फोटो से सवाल