पहली पारी में सिर्फ 248 रन पर सिमटने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया. आमतौर पर भारतीय टीम ऐसा नहीं करती, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने अपने गेंदबाजों पर भरोसा जताया.
पहली पारी के बाद 270 रनों की बढ़त होने के कारण गिल को पूरा भरोसा था कि वे आसानी से पारी से वेस्टइंडीज को हरा देंगे. लेकिन, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और शाई होप ने तीसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी कर बढ़िया वापसी की.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट पर 173 रन बना लिए हैं. कैंपबेल 87 और होप 66 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. हालांकि, अब भी वे 97 रनों से पिछड़ रहे हैं.
दिन के स्टार रहे कुलदीप यादव ने स्टंप्स के बाद बताया कि टीम इंडिया आसानी से ये मैच जीतेगी. लेकिन, दिल्ली की पिच पर गेंदबाजी काफी मुश्किल है.
दूसरे दिन के खेल की शुरुआत वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 4 विकेट पर 140 रन से की थी. लेकिन, कुलदीप यादव की फिरकी ऐसी चली कि वेस्टइंडीज का पूरा मिडिल ऑर्डर कोलैप्स हो गया.
पहले दिन 1 विकेट चटकाने वाले कुलदीप ने दूसरे दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दूसरा फाइफर पूरा कर लिया. इससे पहले, 2018 में भी उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट में पंजा खोला था.
हालांकि, वेस्टइंडीज की ओर से खैरी पीयर और एंडरसन फिलिप ने 9वें विकेट के लिए थोड़ा फाइटबैक दिखाया. लेकिन, जसप्रीत बुमराह ने पीयर को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ दिया.
इससे पहले, सिराज को भी एक सफलता मिली. वहीं, कुलदीप ने जेडन सील्स को आउट कर अपना फाइफर पूरा कर लिया.
इसके बाद वेस्टइंडीज जब दोबारा बैटिंग करने आई तो सिराज और सुंदर ने एक-एक विकेट झटककर महज 35 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया था.
लेकिन, फिर कैंपबेल और शाई होप ने वेस्टइंडीज की ओर से फाइटबैक दिखाया और दिन के अंत तक बैटिंग की. इस दौरान शाई होप ने 31 पारियों के बाद पचासा जड़ा. वहीं, कैंपबेल अपनी पहली सेंचुरी की तरफ बढ़ रहे हैं.
मैच के बाद दिन के स्टार रहे कुलदीप यादव ने बताया कि टीम की जीत के लिए क्या प्लानिंग होगी. उन्होंने कहा, हमने अच्छी शुरुआत की, प्लानिंग भी सही रही. इस विकेट पर पेस नहीं है. इसलिए हमने सही लेंथ पर बॉलिंग की और स्टंप्स पर टारगेट करने की कोशिश की.
पहली इनिंग शानदार रही, लेकिन दूसरी इनिंग में होप और कैंपबेल ने शानदार बैटिंग की है. विकेट काफी अच्छी है. ये थोड़ी स्लो है, इसलिए आपको एनर्जी जेनरेट करनी पड़ती है. ये किसी भी रिस्ट स्पिनर के लिए आसान नहीं होता. इसलिए हमारा प्लान ये था कि हम हवा में बैटर को बीट करें.
मैं अपनी आर्म स्पीड बढ़ाने की कोशिश कर रहा था. कल भी विकेट से कोई मदद नहीं मिल रही थी. इसलिए हम हवा में बैटर को बीट करने की कोशिश कर रहे थे.
कुलदीप से जब ये पूछा गया कि 18 महीने बाद उन्होंने इस सीरीज में टेस्ट वापसी की है. इस पर उन्होंने कहा, आजकल मैं इस पर ध्यान नहीं देता कि कौन से बॉल से बॉलिंग कर रहा हूं. मैं हर फॉर्मेट में अपना बेस्ट देना चाहता हूं. फाइफर लेना काफी स्पेशल था. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप 18 महीने के अंतराल के बाद खेल रहे हो या एक महीने के अंतराल के बाद. आपको हर बार फील्ड पर मैजिक क्रिएट करना पड़ता है.
अहमदाबाद टेस्ट को पारी और 140 रन से जीतने के बाद टीम इंडिया को पूरी उम्मीद थी कि वे आसानी से दिल्ली टेस्ट भी जीत लेगी. हालांकि, वेस्टइंडीज ने जरूर तीसरे दिन 2 विकेट पर 173 रन बना लिए हैं, लेकिन अब भी मैच में उन्हें वापसी करने के लिए चौथे दिन कमाल की बैटिंग करनी होगी. वरना जडेजा, कुलदीप और सुंदर क्रैक्स खुलने के बाद चौथे दिन और खतरनाक साबित होंगे.
5⃣-fer x 5⃣ times
— BCCI (@BCCI) October 12, 2025
Kuldeep Yadav gets his fifth five-wicket haul in Tests! 👏
A wonderful performance from him yet again 🔝
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imkuldeep18 pic.twitter.com/BUhPgnIVt6
शांति की कोशिश विफल, तो और भी तरीके बाकी: अफगान विदेश मंत्री की पाकिस्तान को चेतावनी
ये आउट होगा, ड्रामा करेगा : बाबर आजम पर रमीज राजा के कमेंट से मचा बवाल!
हिंदी बोलने पर बुजुर्ग महिला को MNS ऑफिस में थप्पड़, वीडियो वायरल!
मां को ठंड से बचाने के लिए बच्चे ने ओढ़ाई चादर, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल
चाबहार पर चर्चा, वाघा बॉर्डर खोलने की अपील: अफगान विदेश मंत्री का भारत दौरा
हवा में सुपरमैन बने शुभमन गिल! चंद्रपॉल का अविश्वसनीय कैच देख दिल्ली दंग
रिंकू सिंह का जन्मदिन: मंगेतर प्रिया और बहन ने वीडियो कॉल से दी बधाई, देखिए खास पल
लाइव कमेंट्री में भारी चूक! पाकिस्तानी खिलाड़ी को बताया भारतीय कप्तान, मचा हड़कंप
बागपत में दिनदहाड़े तिहरा हत्याकांड: मदरसा छात्रों ने मौलवी के परिवार को मौत के घाट उतारा
स्मृति मंधाना का इतिहास, एक कैलेंडर वर्ष में 1000 ODI रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज!