बागपत जिले के गांगनौली कस्बे में शनिवार को तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। बड़ी मस्जिद के भीतर इमाम की पत्नी और दो छोटी बेटियों की हत्या ने इलाके के लोगों को हिलाकर रख दिया। हालांकि, पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 6 घंटे में मामले को सुलझाने का दावा किया है।
शनिवार को बड़ी मस्जिद के इमाम इब्राहिम, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के देवबंद दौरे के चलते वहां गए हुए थे। उनकी पत्नी इसराना, 5 साल की बेटी सोफिया और 2 साल की बेटी सुमैया मस्जिद के कमरे में सो रही थीं। उसी दौरान, दो मदरसा छात्र चुपके से कमरे में घुसे और हथौड़े से सिर कुचलने के बाद चाकू से हमला करके तीनों की जान ले ली।
पुलिस जांच में पता चला कि दोनों आरोपी मदरसा के छात्र हैं और नाबालिग हैं। इमाम द्वारा हाल ही में क्लास में पीटे जाने से दोनों बहुत नाराज थे। इसलिए उन्होंने बदला लेने और गुस्सा निकालने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम देने की साजिश रची थी। जैसे ही उन्हें पता चला कि इमाम देवबंद जा रहे हैं, उन्होंने मौके का फायदा उठाया और हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अलर्ट हो गई। बागपत के एसपी सूरज कुमार राय खुद घटनास्थल पर पहुंचे। सांप्रदायिक तनाव की आशंका को देखते हुए पूरे मामले की गंभीरता से जांच की गई। जांच के दौरान सिर्फ 6 घंटे में दोनों नाबालिग आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। अब उन्हें जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।
इमाम इब्राहिम, देवबंद में अफगान विदेश मंत्री के कार्यक्रम में गए थे। उनकी पत्नी इसराना (30) और दो बेटियां सोफिया (5) और सुमय्या (3) की मस्जिद में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।
मस्जिद परिसर जैसी पवित्र जगह पर ऐसी जघन्य वारदात से इलाके में डर का माहौल है। पुलिस अब मदरसों और धार्मिक संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा और अनुशासन से जुड़े इंतजामों को फिर से मजबूत करने की योजना बना रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
*देवबंद में अफगान विदेश मंत्री के कार्यक्रम में गए बागपत की मस्जिद के इमाम इब्राहिम की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी इसराना (30) और दो बेटियां सोफिया (5) व सुमय्या (3) की मस्जिद में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। pic.twitter.com/lsmK6g3Ptg
— The Muslim (@TheMuslim786) October 11, 2025
छत पर चादर में पड़ोसी के साथ लेटा था बेटा, तभी आई मम्मी, लड़की भागी, लड़का पिटा!
पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर भीषण जंग! तालिबान का 25 चौकियों पर कब्जा, 58 पाक सैनिक ढेर, जेट तबाह!
दिवाली-छठ पर नई दिल्ली स्टेशन पर नहीं दिखेगी भीड़, रेलवे ने किया बड़ा इंतजाम!
इजरायल के नाम पर पाकिस्तान में बवाल: तहरीक-ए-लब्बैक का विरोध प्रदर्शन
पाकिस्तान में इजराइल विरोधी प्रदर्शनों में हिंसा, 11 की मौत
सुनील शेट्टी बोले, कांतारा चैप्टर 1 ने मेरी आत्मा को झकझोर दिया, आंखों में आ गए आंसू!
आपकी बेटी के साथ रेप हुआ... : दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप, बंगाल फिर दहला
करवा चौथ के बाद विवाद: पति ने ट्रेन के सामने कूदकर, पत्नी ने जहर खाकर दी जान
वीकेंड का वार में छलका नीलम का दर्द, सलमान कराएंगे होश उड़ाने वाला टास्क
ओला स्कूटर से नाराज़ युवक ने शोरूम के बाहर लगाई आग, वीडियो वायरल