अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हुई वार्ता का ब्यौरा दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने अर्थव्यवस्था, व्यापार और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की.
मुत्तकी ने बताया कि बातचीत के दौरान चाबहार बंदरगाह के महत्व पर जोर दिया गया, जो अफगानिस्तान के लिए व्यापार का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन सकता है. उन्होंने वाघा बॉर्डर को खोलने की अपील भी की, ताकि भारत और अफगानिस्तान के बीच व्यापार को सुगम बनाया जा सके. उनका मानना है कि वाघा बॉर्डर दोनों देशों के बीच सबसे तेज और आसान व्यापार मार्ग है.
बैठक में भारतीय विदेश मंत्री ने काबुल में अपने मिशन को दूतावास स्तर तक उन्नत करने की घोषणा की. इसके साथ ही काबुल और दिल्ली के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर भी सहमति बनी. व्यापार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए भी समझौते हुए.
मुत्तकी ने भारतीय निवेशकों को अफगानिस्तान में खनिज, कृषि और खेल जैसे क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया.
दो दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को आमंत्रित न किए जाने पर उठे विवाद पर मुत्तकी ने कहा कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस बहुत कम समय में आयोजित की गई थी और पत्रकारों की एक विशिष्ट सूची तैयार की गई थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका कोई अन्य इरादा नहीं था.
यह मुत्तकी का पहला भारत दौरा है, जो 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद हो रहा है. उनकी यात्रा क्षेत्रीय देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों का हिस्सा है.
भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि उसका 10 अक्टूबर को हुए प्रेस संवाद से कोई संबंध नहीं था, जिस पर महिला पत्रकारों को बाहर रखने के आरोप लगे थे. विपक्ष ने सरकार पर भेदभावपूर्ण आयोजन की अनुमति देने का आरोप लगाया था.
#WATCH | Delhi | Afghanistan Foreign Minister Amir Khan Muttaqi says, ... During the meeting, the Indian foreign minister announced an increase in the flights between Kabul and Delhi... An agreement was also reached on trade and economy... We also invited the Indian side to… pic.twitter.com/laaEZ3vkIO
— ANI (@ANI) October 12, 2025
गूगल मैप्स को टक्कर देने आया देसी ऐप मैपल्स , अश्विनी वैष्णव ने भी किया वीडियो शेयर
वीकेंड का वार में छलका नीलम का दर्द, सलमान कराएंगे होश उड़ाने वाला टास्क
बिहार NDA में सीटों का बंटवारा फाइनल, महागठबंधन में अब भी मंथन जारी
ये ड्रामा करेगा... बाबर आज़म पर पूर्व कप्तान का विवादित कमेंट, माइक बंद करना भूले
ये आउट होगा तो ड्रामा करेगा : रमीज राजा ने बाबर आजम पर कसा तंज
MBBS छात्रा से गैंगरेप: ममता बनर्जी का विवादित बयान, लड़कियों को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए
अफगानिस्तान के हवाई हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिक ढेर, सीमा पर कई चौकियां भी कब्जायीं
मां को ठंड से बचाने के लिए बच्चे ने ओढ़ाई चादर, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल
गुरुग्राम की सड़कें बनी स्टंट का अड्डा: कार की छत पर शराब पीते युवकों का वायरल वीडियो!
अफगान विदेश मंत्री मुत्तकी की प्रेस वार्ता: व्यापार और चाबहार बंदरगाह पर हुई गहन चर्चा