बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा आखिरकार तय हो गया है. लेकिन महागठबंधन में अभी भी सीटों को लेकर माथापच्ची जारी है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि वे एनडीए के सीट बंटवारे की घोषणा का इंतजार कर रहे थे. अब वे उसी हिसाब से काम करेंगे. वे दिल्ली जा रहे हैं, जहां राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ सीटों की घोषणा के लिए जॉइंट मीटिंग होगी.
राजेश राम ने मुकेश सहनी की नाराजगी पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि वे पहले उनसे बात करेंगे, उसके बाद ही बयान देंगे. मीडिया के सवाल पर नाराज होते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया ही बताए, वे उसका समर्थन करेंगे.
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ख़ान ने कहा कि एनडीए का सीट शेयरिंग हो गया है, उन्हें जो करना है करने दीजिए, उनका भी कल तक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. मुकेश साहनी के बयान पर उन्होंने कहा कि हर इंसान को अपनी बात कहने की आजादी है. वे कल दिल्ली जा रहे हैं जहां सीट शेयरिंग तय हो जाएगी.
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भले ही एनडीए में सीट बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया हो, लेकिन अभी भी बहुत सारी राजनीतिक पैंतरेबाजी होनी बाकी है. उन्होंने दावा किया कि एनडीए में सब ठीक नहीं है. भाजपा, जदयू को समाप्त कर देगी. अब तक जदयू बड़े भाई की भूमिका में थी, लेकिन अब उसे बराबरी पर लाया गया है. चिराग पासवान और भाजपा ने मिलकर 130 सीटें ले ली हैं. भाजपा ने छोटे दलों को समाप्त करने का फ़ॉर्मूला बनाया है.
*#WATCH पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, हम उनका(NDA की सीट बंटवारे की घोषणा का) इंतजार कर रहे थे। हम अब उसी हिसाब से काम करेंगे। हम सभी दिल्ली जा रहे हैं...हम पार्टी के काम से जा रहे हैं, वहां मिलकर बहुत जल्दी फैसला होगा...बीमार NDA है, INDIA गठबंधन बिल्कुल स्वस्थ… pic.twitter.com/EPvWXu0mQI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2025
पश्चिम बंगाल के बर्धमान स्टेशन पर भगदड़, कई घायल
ये आउट होगा तो ड्रामा करेगा : रमीज राजा ने बाबर आजम पर कसा तंज
जापान में महामारी का खतरा बढ़ा, 4000 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती
पाकिस्तान-अफगान सीमा पर खूनी संघर्ष: PAK का दावा - 19 चौकियां ध्वस्त, तालिबान का पलटवार - 58 सैनिक ढेर!
तालिबानी कहर: पाक सेना के 12 जवान ढेर, 5 ने डाले हथियार, टैंक व चौकियां कब्जे में
बिहार चुनाव: मांझी की पार्टी हम को 6 सीटें, जानिए कौन सी हैं वो
श्रीलंका में भारतीय आवास परियोजना का चौथा चरण शुरू, 60 हजार घरों का होगा निर्माण
कुलदीप यादव का कहर: वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइव विकेट हॉल से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड!
कांतारा चैप्टर 1 की शानदार कमाई के बीच बड़ी चूक! प्लास्टिक बोतल ने किरकिरा किया मज़ा
केन्याई धावकों का दिल्ली में दबदबा, मटाटा और रेंगरुक बने चैंपियन