कांतारा चैप्टर 1 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने यह आंकड़ा सिर्फ़ 11 दिनों में हासिल किया है।
लेकिन, इस सफलता के बीच फिल्म का एक सीन चर्चा का विषय बन गया है। यह सीन वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें एक ऐसी गलती दिखाई दे रही है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं और फिल्म टीम पर सवाल उठा रहे हैं। कई इंटरनेट यूजर्स ने सीन का स्क्रीनशॉट डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी का ध्यान दिलाने के लिए शेयर किया है।
दरअसल, वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट ब्रह्मकलश गाने के दौरान लोगों के खाना खाने के दृश्य का है। सब कुछ ठीक लग रहा है, लेकिन एक प्लास्टिक की बड़ी बोतल सबका ध्यान खींच रही है और मज़ा किरकिरा कर रही है।
यह 20 लीटर की पानी की बोतल लोगों को खटक रही है, क्योंकि कांतारा चैप्टर 1 की कहानी चौथी शताब्दी की है, जब कदम्ब राजवंश का शासन था। उस समय प्लास्टिक का अस्तित्व भी नहीं था।
इस सीन को देखकर लोगों को 2019 में रिलीज हुई वेब सीरीज गेम ऑफ़ थ्रोन्स की याद आ रही है। उस सीरीज के एक सीन में स्टारबक्स कॉफी का कप दिखाई दिया था, जो सीरीज के बैकड्रॉप के खिलाफ था। लोग कांतारा चैप्टर 1 के सीन को भी गेम ऑफ़ थ्रोन्स जैसी ही गलती मान रहे हैं।
एक इंटरनेट यूजर ने सीन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, ऋषभ शेट्टी सर, मैंने कांतारा 2 में एक छोटी सी गलती देखी। एक सीन में प्लास्टिक की पानी की बोतल दिखाई दे रही है। इसे हटा दें तो बेहतर होगा।
एक अन्य यूजर ने लिखा है, वाह! गेम ऑफ़ थ्रोन्स से कॉफी कप वाली घटना जैसा। यूजर ने होम्ब्ले फिल्म्स को टैग कर गलती की ओर ध्यान दिलाया और लिखा, वैसे गाने का हर हिस्सा पसंद आया।
एक यूजर ने लिखा है, पानी की बोतल ऋषभ शेट्टी की साधारण शुरुआत को दिखाती है। यह उनकी जड़ों और उनके सफर की याद दिलाती है। इसलिए उन्होंने इसे फिल्म में रखा।
एक यूजर का कमेंट है, मुझे अभी पता चला कि कदम्बों ने सबसे पहले प्लास्टिक की पानी की कैन का इस्तेमाल किया था।
एक यूजर ने अफसोस जताते हुए लिखा है, यह गलती देख बहुत दुख हुआ, क्योंकि फिल्म में काफी सावधानी और बारीकियों पर ध्यान दिया गया है।
कांतारा चैप्टर 1 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई हुई है। फिल्म ने 11 दिनों में भारत में लगभग 440 करोड़ रुपए की नेट कमाई की है, जबकि दुनियाभर में इसका ग्रॉस कलेक्शन 600 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। लगभग 125 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मणि वसंत, गुलशन देवैया और जयराम जैसे कलाकारों की अहम भूमिका है।
@shetty_rishab Sir, I noticed a small continuity mistake in the film Kantara 2. A plastic water bottle appears on screen in one of the scenes. It might be good to remove it in.. pic.twitter.com/7bsnyKXs86
— Abijith (@Abijithoffi7) October 11, 2025
सड़क किनारे कुत्ते पर अत्याचार, मुंह पर टेप बांधकर खंभे से लटकाया, इंटरनेट पर मचा हाहाकार
BSNL का धमाकेदार ऑफर: 3 दिन में खत्म, बचत का मौका न चूकें!
गुरुग्राम की सड़कें बनी स्टंट का अड्डा: कार की छत पर शराब पीते युवकों का वायरल वीडियो!
दुर्गापुर गैंगरेप: ममता बनर्जी का विवादास्पद बचाव, कॉलेज और छात्राओं पर जिम्मेदारी!
पटना एयरपोर्ट पर दीवाली-छठ की सौगात: दिल्ली-बेंगलुरु के लिए नई उड़ानें शुरू!
दर्द से परेशान मां सोई सोफे पर, मासूम ने ठंड से बचाने के लिए ओढ़ाई चादर!
हद है! वंदे भारत के सामने रील बना रहे थे कपल, यूजर्स ने लगाई क्लास
वेटिकन सिटी में पवित्र वेदी पर युवक ने किया पेशाब, तीर्थयात्रियों में आक्रोश!
2025 बिहार चुनाव: कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे PM मोदी, 15 अक्टूबर को सीधा संवाद
IND vs WI: केएल राहुल बने मैदान पर अंपायर! खिलाड़ी लौटने लगे पवेलियन