ये ड्रामा करेगा... बाबर आज़म पर पूर्व कप्तान का विवादित कमेंट, माइक बंद करना भूले
News Image

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा एक ऑफ-माइक कमेंट के कारण विवादों में घिर गए. यह कमेंट स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म के बारे में था, जो ब्रॉडकास्ट ऑडियो में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यह घटना पारी के 49वें ओवर की पहली गेंद पर हुई, जब बाबर आज़म सिर्फ 1 रन पर खेल रहे थे. उन्हें सेनुराम मुथुसामी की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट दे दिया गया. बल्लेबाज के तुरंत डीआरएस (DRS) रिव्यू का इशारा करते ही कमेंट्री पैनल का हिस्सा रमीज राजा को यह कहते हुए सुना गया, ये आउट है, ड्रामा करेगा. यह कमेंट राजा की कमेंट्री फीड पर नहीं था, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद फैंस को सुनाई दे गया.

हालांकि, रीप्ले में दिखाया गया कि बाबर के बल्ले का कोई किनारा नहीं लगा था और ऑन-फील्ड अंपायर का फैसला पलट दिया गया. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.

मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ओपनर इमाम-उल-हक और कप्तान शान मसूद ने 161 रन की साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरुआत दी. हालांकि, दोनों ही बल्लेबाज अपनी सेंचुरी पूरी नहीं कर पाए. हक 93 और मसूद 76 रन बनाकर आउट हुए.

इन दोनों के आउट होने से पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर ढह गया और टीम का स्कोर 163 रन पर 1 विकेट से 199 रन पर 5 विकेट हो गया. बाबर आज़म ऐसे समय में आए जब टीम को उनसे टिके रहने और पारी को संभालने की उम्मीद थी, लेकिन वह खरे नहीं उतरे. शुरुआती डीआरएस कॉल से बचने के बाद साइमन हार्मर की गेंद पर आउट हो गए. बाबर ने 48 गेंदों में सिर्फ 23 रन ही बना पाए.

पाकिस्तान की लड़खड़ाई पारी को मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने संभाला और पहले दिन स्टंप्स तक दोनों के बीच 114 रन की अटूट साझेदारी हुई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर 313/5 था, जिसमें रिजवान 62 और आगा 52 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका की स्पिन तिकड़ी को आत्मविश्वास के साथ खेला और अपने फुटवर्क व शॉट सलेक्शन का शानदार कॉम्बिनेशन दिखाया.

मौजूदा WTC चैंपियन साउथ अफ्रीका लगातार अपनी रिकॉर्ड 11वीं टेस्ट जीत की तलाश में है. टेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में एडेन मार्करम की कप्तानी में खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के साथ तीन स्पिनरों को टीम में शामिल किया है. यह सीरीज पाकिस्तान के 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत भी है. पिछली बार अंकतालिका में पाकिस्तान सबसे नीचे रहा था.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कुलदीप यादव का कहर: वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइव विकेट हॉल से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड!

Story 1

मौत को छू के टक से वापस: 0.1 सेकेंड लेट होते तो काम तमाम!

Story 1

ये आउट है, ड्रामा करेगा! रमीज राजा ने माइक बंद करना भूला, बाबर आज़म का उड़ाया मज़ाक

Story 1

हिंदी बोलने पर बुजुर्ग महिला को MNS ऑफिस में थप्पड़, वीडियो वायरल!

Story 1

ये आउट है, अब ये ड्रामा करेगा : रमीज राजा ने लाइव मैच में बाबर आजम पर कसा तंज

Story 1

कुलदीप यादव की जादुई गेंद ने उड़ाया स्टंप, भौंचक्के रह गए शाई होप!

Story 1

हेलो ममता दीदी, सुनाई दे रहा है...? दार्जिलिंग सांसद का तंज, वीडियो वायरल

Story 1

स्मृति मंधाना का इतिहास, एक कैलेंडर वर्ष में 1000 ODI रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज!

Story 1

मां ने ठुकराया तो वन विभाग बना सहारा, बाढ़ में बिछड़े नन्हे हाथी को देख पिघला दिल

Story 1

श्रीलंका में भारतीय आवास परियोजना का चौथा चरण शुरू, 60 हजार घरों का होगा निर्माण