कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर करवा चौथ का एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. एक पत्नी ने अपने लोको पायलट पति के लिए प्लेटफॉर्म पर ही करवा चौथ का व्रत तोड़ा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस जोड़े के प्यार की सराहना कर रहे हैं.
कानपुर के जूही इलाके में रहने वाली जूही के पति, महेश कुमार, भारतीय रेलवे में लोको पायलट हैं. करवा चौथ के दिन उनकी ड्यूटी थी, और उन्हें छुट्टी नहीं मिल पाई. ऐसे में जूही ने फैसला किया कि वह स्टेशन पर जाकर ही अपना व्रत तोड़ेगी.
नई दुल्हन की तरह सजी-धजी जूही, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची. उनके पति अविनाश चंद्र पहले से ही वहां मौजूद थे. जूही ने प्लेटफॉर्म पर ही चांद को देखा और अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोला.
इस दौरान महेश कुमार अपनी ड्यूटी भी निभाते रहे. हाथ में वॉकी-टॉकी लिए, वो इधर-उधर टहलते रहे और स्टेशन पर नजर रखते रहे. वहीं, जूही पूजा की तैयारी कर रही थी.
छलनी, दिया, और पूजा का सारा सामान लेकर जूही स्टेशन पहुंची थी. चांद निकलते ही उन्होंने दिया जलाया, छलनी से चंद्रमा को निहारा, और फिर अपने पति को देखा. इस दृश्य को जिसने भी देखा, वो कुछ देर के लिए थम गया.
कानपुर रेलवे स्टेशन इस प्रेम के पल का गवाह बनना चाह रहा था. स्टेशन से कई ट्रेनें गुजर रही थीं, और यात्रियों ने इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग इसे पति-पत्नी के बीच गहरे प्रेम और सम्मान का प्रतीक बता रहे हैं. अक्सर पति-पत्नी को एक-दूसरे से शिकायत रहती है कि वे काम की वजह से उन्हें समय नहीं दे पाते, त्योहारों पर छुट्टी नहीं ले पाते.
रेलवे, बस कर्मचारी, डॉक्टर और होटल में काम करने वालों के सामने ये समस्या सबसे ज्यादा आती है. लेकिन, जूही ने दिखाया कि आपसी समझ और प्रेम से हर मुश्किल आसान हो सकती है. यह देखकर अच्छा लगा कि हमारे बीच ऐसे भी लोग हैं, जो एक-दूसरे की जिम्मेदारी को बखूबी समझते हैं और काम को भी महत्व देते हैं.
*लोको पायलट पति को नहीं मिली छुट्टी तो पत्नी ने स्टेशन पर मनाया करवा चौथ
— NDTV India (@ndtvindia) October 12, 2025
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर करवाचौथ के दिन रेलवे कर्मचारी को ड्यूटी से छुट्टी नहीं मिली, तो उसकी पत्नी ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही चांद देखकर व्रत खोला. यह अनोखा करवाचौथ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो… pic.twitter.com/YpGxDwmjg9
रिंकू सिंह का जन्मदिन: मंगेतर प्रिया और बहन ने वीडियो कॉल से दी बधाई, देखिए खास पल
नामीबिया ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 में किया सबसे बड़ा उलटफेर
बिहार चुनाव में योगी आदित्यनाथ: क्या ला रहे हैं नया? यूपी के सीएम की मांग क्यों है इतनी अधिक?
वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं, पर कोच और चयनकर्ता... जडेजा का छलका दर्द
केबीसी 17 के मंच पर बच्चे की बदतमीजी, अमिताभ बच्चन भी हुए हैरान!
ट्रेन में सीट के लिए खूनी संघर्ष: पहले पैर पर काटा, फिर टांग पकड़कर खींचा!
मुंबई में MNS कार्यकर्ता की गुंडागर्दी: हिंदीभाषी महिला को पार्टी ऑफिस में थप्पड़, वीडियो वायरल
2025 बिहार चुनाव: कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे PM मोदी, 15 अक्टूबर को सीधा संवाद
कुलदीप यादव का कहर: वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइव विकेट हॉल से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड!
चाबहार पर चर्चा, वाघा बॉर्डर खोलने की अपील: अफगान विदेश मंत्री का भारत दौरा