बिहार विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणाएं भले ही कुछ दिन दूर हों, लेकिन पटना के आसमान में राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है। राज्य के कोने-कोने में रैलियां करने के लिए नेताओं ने हेलीकॉप्टर और चार्टर्ड विमानों की बुकिंग शुरू कर दी है।
पटना एयरपोर्ट से रोजाना 15 से 17 प्राइवेट हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे और इस बार मुकाबला केवल धरती पर नहीं, हवा में भी होगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टेक ऑफ से लेकर पार्किंग तक की व्यवस्था को चुनावी मोड में बदल दिया है।
पटना के आसमान में चुनावी मौसम की हलचल अब दिखने लगी है। राजनीतिक दलों ने अभी प्रत्याशियों और सीटों की औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन प्रचार के हवाई जाल की बुनाई पूरी हो चुकी है।
13 अक्तूबर से शुरू हो रहे चुनावी प्रचार के लिए पार्टियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से हेलीकॉप्टर और चार्टर्ड विमानों की पार्किंग और उड़ान की डिमांड दर्ज कराई है। रोजाना औसतन 15 से 17 हेलीकॉप्टर उड़ने की तैयारी है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि टेक ऑफ और लैंडिंग में कोई दिक्कत नहीं होती। एटीसी से अनुमति मिलते ही हेलीकॉप्टर उड़ान भर सकते हैं। असली चुनौती इनकी पार्किंग को लेकर होती है, जिसे इस बार पूरी तरह व्यवस्थित कर लिया गया है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने छह हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर ली है। कांग्रेस और जेडीयू के पास दो-दो हेलीकॉप्टर हैं, जबकि राजद के पास भी दो हेलीकॉप्टर मैदान में उतरने को तैयार हैं। चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ यह संख्या और बढ़ सकती है।
हेलीकॉप्टर से चुनावी सभा तक उड़ान भरना सस्ता सौदा नहीं है। प्रचार के लिए इस्तेमाल होने वाले प्राइवेट हेलीकॉप्टर और फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट पर प्रति घंटे दो से ढाई लाख रुपये का खर्च आता है। इसमें जीएसटी भी शामिल होता है।
एजेंसियों के अनुसार, अलग-अलग मॉडल के हिसाब से खर्च घटता-बढ़ता है। साथ ही, किसी भी पार्टी को हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए न्यूनतम तीन घंटे की उड़ान का चार्ज देना अनिवार्य होता है। अगर उसी दिन या अगले दिन के लिए बुकिंग की जाती है तो फ्लेक्सी फेयर के तहत अतिरिक्त राशि भी देनी पड़ती है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस बार चुनावी मौसम को ध्यान में रखते हुए हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग और पार्किंग के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। स्टाफ की ड्यूटी और एटीसी की शेड्यूलिंग पहले से तय कर दी गई है ताकि एक साथ कई हेलीकॉप्टरों के उड़ान भरने और उतरने में कोई बाधा न आए। चुनावी रैलियों का शेड्यूल अक्सर आखिरी समय में तय होता है, इसलिए एयरपोर्ट को रियल टाइम पर काम करना होता है।
*Bihar Election 2025: पटना एयरपोर्ट से रोज उड़ेंगे 17 हेलीकॉप्टर, नेताओं की चुनावी रफ्तार अब आसमान में!
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 12, 2025
➡️चुनावी मौसम शुरू होते ही पटना एयरपोर्ट बन गया है राजनीतिक दलों का नया ‘हेलीकॉप्टर हब’. रोजाना 15 से 17 प्राइवेट हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे.
➡️हेलीकॉप्टर से चुनावी सभा तक… pic.twitter.com/nlLwQEyRHp
गुस्से में शख्स ने ओला शोरूम के बाहर स्कूटी को लगाई आग, वीडियो वायरल
मेरठ में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने भाजपा पार्षद का काटा चालान, सिंघम बने तो हटाए गए!
बिहार चुनाव से पहले BJP को झटका: विधायक मिश्री लाल यादव का इस्तीफा, पार्टी को बताया दलित विरोधी
दिल्ली-गुरुग्राम भी फेल! चीन में लगा दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम, 36 लेन भी पड़ीं कम
परिवार को हार नहीं मानने देंगे, हम सब साथ खड़े हैं : सांसद चंद्रशेखर आजाद ने वाई. पूरन कुमार के परिवार से की मुलाकात
ट्रंप का दोस्त , भारत के लिए चुनौती? जानिए नए अमेरिकी राजदूत की नियुक्ति के मायने
अफगान-पाक सीमा पर युद्ध जैसे हालात, अफगान सेना ने पाकिस्तानी चौकियों पर किया कब्ज़ा
महागठबंधन में दरार! सहनी के पोस्टर से तेजस्वी की बढ़ी टेंशन
छत्तीसगढ़: महतारी वंदन योजना से 5 लाख महिलाओं के नाम कटने पर हंगामा, कांग्रेस ने बीजेपी से पूछा सवाल
बिहार चुनाव 2025: NDA में सीट बंटवारे पर फंसा पेंच, उपेंद्र, चिराग और मांझी की तिकड़ी बिगाड़ न दे BJP-JDU का खेल