चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने शनिवार को तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत की। उन्होंने तेजस्वी यादव को उनके ही क्षेत्र में कड़ी चुनौती देने का ऐलान किया।
पटना में पत्रकारों से बातचीत में किशोर ने कहा कि उन्हें सुनने में आ रहा है कि तेजस्वी यादव इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर तेजस्वी को डर लग रहा है, तो वे दो जगह से चुनाव लड़ सकते हैं।
किशोर ने राहुल गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि तेजस्वी की भी हालत वही होगी जो राहुल गांधी की अमेठी में हुई थी। गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से हार गए थे।
प्रशांत किशोर ने राघोपुर के लोगों से समर्थन मांगते हुए कहा कि अगर उन्हें राघोपुर से चुनाव लड़ना है, तो राघोपुर की जनता को उनके पक्ष में खड़ा होना होगा। उन्होंने कहा कि वे राघोपुर से मिले फीडबैक के आधार पर सबसे उपयुक्त उम्मीदवार तय करेंगे।
राघोपुर पहुंचने पर प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत किया गया। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका अभिनंदन किया। किशोर ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने शिक्षा, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी की शिकायत की।
किशोर ने ग्रामीणों से सवाल किया कि उनका विधायक दो बार उपमुख्यमंत्री रह चुका है, लेकिन क्या उसने कभी उनकी समस्याएं सुनीं?
किशोर ने भरोसा जताया कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कड़ी चुनौती पेश करेगी। उन्होंने कहा कि जनता इस बार जातीय वादों से ऊपर उठकर बदलाव को चुनेगी।
प्रशांत किशोर ने राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी और मंगल पांडे जैसे नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये नेता जनसुराज पार्टी से भयभीत हैं।
किशोर ने पार्टी की पहली सूची जारी होने के बाद असंतोष जताने वाले कार्यकर्ताओं पर कहा कि यह स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि हजारों लोगों ने मिलकर जनसुराज पार्टी बनाई है, लेकिन विधानसभा में केवल 243 सीटें हैं, इसलिए सबको टिकट देना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकतांत्रिक है और सबकी बात सुनी जाएगी।
*#WATCH | Raghopur, Bihar: Jan Suraaj Party Founder Prashant Kishor says, ...if I have to contest from Raghopur, the people of Raghopur will have to stand with me. And whatever I ve seen and understood today, I ll present it at the party meeting tomorrow. In a day or two, we ll… pic.twitter.com/PKUgEcV485
— ANI (@ANI) October 11, 2025
क्या राघोपुर में तेजस्वी की होगी अमेठी जैसी हार? प्रशांत किशोर ने दी खुली चुनौती
अमिताभ की माँ, तेजी बच्चन: खूबसूरती में मधुबाला को भी मात, इंदिरा गांधी की थीं खास सहेली
तालिबानी कहर: पाक सेना के 12 जवान ढेर, 5 ने डाले हथियार, टैंक व चौकियां कब्जे में
छत पर चादर में पड़ोसी के साथ लेटा था बेटा, तभी आई मम्मी, लड़की भागी, लड़का पिटा!
पति फोन पर मशगूल, पत्नी ने भुलाया पत्नी धर्म, वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा!
नामीबिया का धमाका! आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका को धूल चटाई
सच्चाई को जेल में बंद नहीं किया जा सकता: केजरीवाल
अरट्टई का मतलब गपशप , फाउंडर श्रीधर वेंबु ने हिंदी अर्थ समझाया, ऐप अपडेट की जानकारी दी
नन्हे फैन को मिलने से रोकने पर सिक्योरिटी गार्ड पर भड़के रोहित शर्मा
परिवार को हार नहीं मानने देंगे, हम सब साथ खड़े हैं : सांसद चंद्रशेखर आजाद ने वाई. पूरन कुमार के परिवार से की मुलाकात