आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राजू करपड़ा की गिरफ़्तारी पर अरविंद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सच्चाई को जेल में बंद नहीं किया जा सकता. करपड़ा को गुजरात पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह बोटाद मार्केटिंग यार्ड में चल रहे कथित घोटाले के खिलाफ किसानों के साथ धरना दे रहे थे.
आप के किसान नेता राजू करपड़ा ने एक वीडियो के माध्यम से बोटाद मार्केटिंग यार्ड में हो रहे कथित घोटाले का पर्दाफाश किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि यार्ड में कळदा (कटौती) के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है.
करपड़ा ने 9 अक्टूबर को फेसबुक पर पोस्ट किया था कि वह 10 अक्टूबर को किसानों के साथ बोटाद यार्ड पहुंचेंगे. इसके बाद, एपीएमससी अधिकारियों ने एक मीटिंग बुलाई और मीडिया में बयान दिया कि अब कळदा नहीं होगा. करपड़ा ने यह भी आरोप लगाया था कि बोली लगने के बाद व्यापारी किसानों को अपनी गिन्निंग फैक्ट्री में कपास ले जाने के लिए कहते हैं जो 10-15 किलोमीटर दूर होती है. वहां, कपास की गुणवत्ता खराब बताकर कम दाम दिया जाता है.
जब करपड़ा किसानों के साथ पहुंचे, तो मार्केटिंग यार्ड के चेयरमैन ने सबके सामने कहा कि अब से कळदा नहीं होगा और किसानों को जो दाम कहा गया है वही मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी व्यापारी के खिलाफ कळदा की शिकायत मिलती है, तो उसके खिलाफ जांच करके दो दिन में उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा.
हालांकि, जब करपड़ा ने इस बात को लिखित में मांगा, तो चेयरमैन ने मना कर दिया. इसके बाद करपड़ा किसानों के साथ धरने पर बैठ गए.
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात के मार्केटिंग यार्डों में किसानों के साथ खुला अन्याय हो रहा है और भाजपा नेताओं ने यार्डों पर कब्जा कर किसानों को परेशान कर रखा है. उन्होंने कहा कि कोई पुख्ता कदम न उठाए जाने पर नाराज किसानों को लेकर करपड़ा लगातार धरने पर बैठे रहे.
केजरीवाल ने करपड़ा की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के राज में अगर कोई किसानों की आवाज उठाता है, तो उसे जेल भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा कि करपड़ा का कसूर सिर्फ इतना था कि वह किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे थे और कपास का सही दाम मांग रहे थे. उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों की लड़ाई अब रुकने वाली नहीं है.
रात के ३ बजे अंधेरे में गुजरात के किशान नेता भाई @RajubhaiKarpad1 जी को भाजपा की पुलिस धरना स्थल से उठा के ले गई।
— Manoj Sorathiya (@manoj_sorathiya) October 10, 2025
सत्ता के नशे में भाजपा की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। गुजरात की जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी। pic.twitter.com/IsojI4knnF
जशपुर में आंधी-ओलावृष्टि ने तोड़ी किसानों की कमर, तैयार फसल हुई बर्बाद
मोहम्मद अजहरुद्दीन बने कप्तान, संजू सैमसन को भी मिली केरल टीम में जगह!
अखिलेश यादव ने बताया क्यों हुआ था उनका फेसबुक पेज सस्पेंड
आप महान हैं : ट्रंप ने दोस्त मोदी को भेजा दिल छू लेने वाला उपहार
प्रधानमंत्री मोदी, आप महान हैं : व्हाइट हाउस से आया ट्रंप का संदेश
बिहार चुनाव 2025: बीजेपी-जेडीयू में सीट बंटवारे पर सहमति, एलजेपी-हम और आरएलएम को मिलेंगी इतनी सीटें
तालिबानी कहर: पाक सेना के 12 जवान ढेर, 5 ने डाले हथियार, टैंक व चौकियां कब्जे में
दिल्ली-एनसीआर में ठंड की दस्तक, यूपी-उत्तराखंड में बारिश थमी
पति फोन पर मशगूल, पत्नी ने भुलाया पत्नी धर्म, वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा!
अमेरिका: सैन्य विस्फोटक फैक्ट्री में भीषण धमाका, 19 लापता, कई मौतों की आशंका