केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे भरी सभा में प्यार का इजहार कर रहे हैं। यह वीडियो मध्य प्रदेश के अशोकनगर दौरे का है।
शुक्रवार को सिंधिया ने सेमरा डोंगरा, बिला खेड़ी और करैया राय में विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
सभा में किसी ने भीड़ से आई लव यू कहा, जिस पर सिंधिया ने मंच से ही आई लव यू टू कहकर जवाब दिया।
सिंधिया ने कहा, ये मोहब्बत और इश्क का रिश्ता है, जो 15 पीढ़ियों से चलता आ रहा है। आजकल मोहब्बत तो 15 दिन भी नहीं टिकती।
सिंधिया ने अशोकनगर में लगभग 7.74 करोड़ रुपये की लागत से 33/11 केवी और 5 एमवीए क्षमता वाले तीन नए विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि ये उपकेंद्र 23 गांवों के हजारों परिवारों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।
सिंधिया ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।
इसके अतिरिक्त, सिंधिया ने AMRUT 2.0 के तहत राजघाट जल वितरण योजना का भी शिलान्यास किया। इस योजना की कुल लागत लगभग 14.5 करोड़ रुपये है।
इस योजना के तहत नगर पालिका परिषद अशोकनगर को राजघाट समूह परियोजना से 13.17 MLD शुद्ध पेयजल मिलेगा। सिंधिया ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचे, किसानों के खेत हरे-भरे हों और महिलाओं को पानी ढोने के बोझ से मुक्ति मिले।
*अशोकनगर प्रवास के दौरान आज जिले के सेमरा डोंगरा, बिला खेड़ी और करैया राय में लगभग ₹7.74 करोड़ की लागत से 33/11 केवी और 5 MVA क्षमता वाले तीन नए विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास कर, अपने अशोकनगर परिवार को दीपावली से पूर्व विकास की नई रोशनी का उपहार प्रदान किया है।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 10, 2025
ये उपकेंद्र 23… pic.twitter.com/UTO5ZvNcwD
बिहार की राजनीति में एक और बाहुबली पुत्र की एंट्री, नबीनगर से लड़ सकते हैं चुनाव
कवर ड्राइव और स्वीप से कंगारुओं पर कहर बनकर टूटेंगे हिटमैन !
अफगान विदेश मंत्री की पाकिस्तान को चेतावनी, अमेरिका को भी कड़ा संदेश
दिल्ली में भी अहमदाबाद जैसा सन्नाटा : विराट के लिए भरा था कोटला, बेजान वेस्टइंडीज को देखने कौन जाए!
काबुल में फिर खुलेगा भारतीय दूतावास, भारत सरकार का बड़ा फैसला
मोकामा: टिकट फाइनल नहीं, फिर भी छोटे सरकार अनंत सिंह ने किया नामांकन का ऐलान!
बिहार चुनाव 2025: वोटर लिस्ट का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट तक, CEO का ट्वीट बना राजनीतिक बहस का केंद्र
बिहार चुनाव 2025: ओपिनियन पोल में NDA आगे, क्या नीतीश कुमार फिर बनेंगे मुख्यमंत्री?
ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर, शिवम दुबे का तूफानी शतक! 62 गेंदों में 9 छक्के जड़कर मचाया तहलका
वाराणसी से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन: त्योहारों में पूर्वांचल-बिहार के यात्रियों को राहत!