दिल्ली की धरती से अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने हाल ही में सीमा पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान का यह कदम गलत है और मसले इस तरह हल नहीं हो सकते। उन्होंने बातचीत का दरवाजा खुला रखने की बात कही और पाकिस्तान को अपने मसले खुद हल करने की सलाह दी।
मुत्ताकी ने अमेरिका और नाटो देशों को भी कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की हिम्मत को आजमाने की गलती कोई न करे। उन्होंने याद दिलाया कि ऐसा करने वालों को सोवियत यूनियन, अमेरिका और नाटो से पूछ लेना चाहिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अफगानिस्तान किसी भी सैन्य हस्तक्षेप या बाहरी ताकतों की मौजूदगी को बर्दाश्त नहीं करेगा। उनका यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अफगानिस्तान में फिर से बगराम एयरबेस स्थापित करने की खबरों के संदर्भ में आया है।
मुत्ताकी ने भारत के साथ बेहतर रिश्तों की वकालत करते हुए सभी देशों से सकारात्मक तालमेल की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान इस्लामी उसूलों के आधार पर सभी देशों के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है और भारत के पास इस सकारात्मक रास्ते पर आगे बढ़ने का सुनहरा मौका है।
उन्होंने चाबहार पोर्ट को भारत और अफगानिस्तान के बीच व्यापार के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इसे खोलने की वकालत की। उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा लगाई गई पाबंदियों को हटाने के लिए भारत और अफगानिस्तान को मिलकर बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चाबहार पोर्ट का इस्तेमाल दोनों देशों की जरूरत है।
इस बीच, भारत ने अफगानिस्तान के साथ अपनी दोस्ती को और मजबूत करते हुए 5 एंबुलेंस गिफ्ट कीं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुत्ताकी को ये एंबुलेंस सौंपीं, जो 20 एंबुलेंस के तोहफे का हिस्सा हैं। जयशंकर ने कहा कि यह अफगान जनता के लिए भारत के लंबे समय से चले आ रहे समर्थन को दर्शाता है।
#WATCH | Delhi | Afghanistan FM Mawlawi Amir Khan Muttaqi says, ... The courage of Afghans should not be tested. If someone wants to do this, they should ask the Soviet Union, America and NATO, so that they can explain that it is not good to play games with Afghanistan... … pic.twitter.com/Ja1DfSkL9m
— ANI (@ANI) October 10, 2025
यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली टेस्ट में मचाई धूम, विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी!
असली टॉम एंड जेरी! बिल्ली ने चूहे पर बरसाए थप्पड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी
संजय राउत का यू-टर्न! चुनाव आयोग के समर्थन में उतरे, बोले - कभी सुनना भी चाहिए
संजू सैमसन के फैंस के लिए बुरी खबर: क्या राजस्थान रॉयल्स से होंगे बाहर?
तालिबानी मंत्री का भारत दौरा: अफगानिस्तान भारत का करीबी दोस्त, अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होने देंगे
क्या जनसुराज से चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी?
ऋतिक रोशन अब OTT पर मचाएंगे धूम! प्राइम वीडियो के साथ पहली वेब सीरीज का ऐलान
वेनेजुएला की आयरन लेडी मारिया कोरिना मचाडो को शांति का नोबेल, ट्रंप विरोधी देश को मिला सम्मान
शतक चूके, दिल जीत गए साई सुदर्शन!
रवींद्र, हुड्डा, कुरेन, राहुल और मुकेश... CSK की संभावित रिलीज लिस्ट, इन 10 खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज!