पटना: भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह की पत्नी, ज्योति सिंह, आज जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से मिलने पहुंचीं। पटना के शेखपुरा हाउस में हुई इस मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।
हालांकि, मुलाकात के बाद दोनों ने चुनाव या टिकट के लिए किसी भी चर्चा से इनकार किया है। ज्योति सिंह का कहना है कि उन्होंने केवल न्याय के लिए प्रशांत किशोर से मुलाकात की है। वह उन महिलाओं के लिए न्याय चाहती हैं जिनके साथ अन्याय हो रहा है।
प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने कहा, मैं यहां चुनाव लड़ने या टिकट मांगने नहीं आई हूं, मैं यह सुनिश्चित करने आई हूं कि किसी और महिला को मेरे जैसा अन्याय न सहना पड़े। मैं ऐसी सभी महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं जिनके साथ ऐसा अन्याय हो रहा है, इसलिए मैं प्रशांत भैया से मिली।
यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव लड़ने या टिकट को लेकर भी कोई बात हुई? इस पर ज्योति सिंह ने कहा, चुनाव या टिकट पर कोई चर्चा नहीं हुई। मैं यहां सिर्फ उन सभी महिलाओं के लिए आई हूं जिनके साथ अन्याय हो रहा है। मैं महिलाओं के लिए न्याय मांगने आई हूं।
जनसुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ज्योति सिंह से मुलाकात के बाद कहा, ज्योति सिंह यहां बिहार की महिला के तौर पर आई हैं। हमने उनकी बातों को सुना है। उन्होंने चुनाव लड़ने की कोई बात नहीं की है। उन्होंने बस अपनी यह बात रखी है कि उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है और वह चाहती हैं कि उनके साथ जो हुआ है कम से कम बिहार की दूसरी महिलाओं के साथ ऐसा ना हो। वह चाहती हैं कि उन्हें जनसुराज से मदद मिले। किसी भी पारिवारिक मामले में जनसुराज की कोई भूमिका नहीं है, लेकिन सुरक्षा के मामले में जनसुराज पूरी तरह से आपके साथ खड़ा रहेगा।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, पवन सिंह भी हमारे मित्र हैं। यह उनका पारिवारिक मामला है और इसमें हम कुछ नहीं कह सकते हैं। मेरी ये सामाजिक जिम्मेदारी है कि मैं इनसे मुलाकात करूं और इनकी बात सुनूं। बिहार की कोई भी महिला, शहरी या अन्य व्यक्ति यदि उसे लगता है कि हमारे सामने अपनी बात रखने से उसे मदद मिल सकती है तो हम सुनने के लिए तैयार हैं।
*#WATCH | Patna, Bihar: After meeting Jan Suraaj Founder Prashant Kishor, Bhojpuri singer-actor Pawan Singh s wife, Jyoti Singh says, I did not come here to contest election or seek a ticket, I came here to ensure that no other woman has to face the injustice I faced... I want to… pic.twitter.com/THYoRIlIpi
— ANI (@ANI) October 10, 2025
महिला विश्व कप में भारत की हार, अंक तालिका में हुआ फेरबदल
बिहार चुनाव 2025: वोटर कार्ड नहीं है? ये 12 दस्तावेज दिखा कर भी डाल सकेंगे वोट
करवा चौथ 2025: दिल्ली CM रेखा गुप्ता का अनोखा अंदाज, महिलाओं संग जमकर नाचीं!
ट्रंप का दावा: हमास-इजराइल शांति वार्ता सफल, आठ युद्ध रुकवा दिए!
सर तन से जुदा: अल्लाह नहीं, इजरायल के नाम पर पाकिस्तान सुलगा, लाहौर से पिंडी तक हिंसा, मुनीर परेशान
संजू सैमसन के फैंस के लिए बुरी खबर: क्या राजस्थान रॉयल्स से होंगे बाहर?
रणथंभौर में मां-बेटी बाघिनों के बीच खूनी जंग, टेरिटरी के लिए हुआ भीषण संघर्ष!
बिग बॉस 19 में सोने पर बवाल, तान्या फिर रोईं, नेहल बनीं कैप्टन!
साई सुदर्शन शतक से चूके, लेकिन जड़ा करियर का सर्वोच्च स्कोर
रांची में राहुल दुबे गैंग से मुठभेड़, दो अपराधी घायल, चार गिरफ्तार