वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन साई सुदर्शन का बल्ला खूब चला। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सुदर्शन ने शानदार शॉट लगाए, लेकिन अपना पहला टेस्ट शतक बनाने से चूक गए और 87 रन पर आउट हो गए।
उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 193 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। शतक पूरा न होने पर भी सोशल मीडिया पर फैंस सुदर्शन की शानदार पारी की खूब तारीफ कर रहे हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद नंबर तीन पर उतरे साई सुदर्शन कमाल की लय में दिखे और उन्होंने एक से बढ़कर एक दमदार शॉट खेले। 165 गेंदों का सामना करते हुए सुदर्शन ने 87 रनों की पारी खेली और 12 चौके लगाए।
बदकिस्मती से वे अपने शतक से सिर्फ 13 रन दूर रह गए। जोमेल वार्रिकन की एक अंदर आती गेंद सीधे सुदर्शन के पैड पर लगी और अंपायर ने आउट दे दिया। सुदर्शन ने रिव्यू लिया, लेकिन फैसला नहीं बदला।
साई सुदर्शन ने राहुल के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी की। टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों की यह पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी रही।
पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बाद सुदर्शन के लिए इस मैच में रन बनाना बहुत जरूरी था।
यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक सिर्फ 23 साल की उम्र में लगाया है और रवि शास्त्री और दिलीप वेंगसरकर को पीछे छोड़ दिया है। 23 साल की उम्र में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में यशस्वी से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 11 शतक लगाए थे।
खबर लिखे जाने तक यशस्वी 133 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को खूब परेशान कर रहे हैं।
SAI SUDHARASAN MISSED A WELL DESERVED HUNDRED. 💔
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 10, 2025
- But A Top Class innings by Sai Sudharsan! 👏 pic.twitter.com/aV8kXz27jE
छठी इंद्री का कमाल? कंडक्टर ने पलक झपकते ही बचाई यात्री की जान
बिग बॉस 19: क्या तान्या ने अमाल की तस्वीर को चूमा? मालती ने लगाया आरोप; वीडियो वायरल!
वाराणसी से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन: त्योहारों में पूर्वांचल-बिहार के यात्रियों को राहत!
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को रौंदकर खोला खाता, क्या है टीम इंडिया का हाल?
ट्रंप को नहीं मिला नोबेल शांति पुरस्कार, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
अखिलेश से मिलने के बाद आजम खान की मायावती पर तारीफ: क्या है यूपी की राजनीति में नया मोड़?
अट्टई की प्राइवेसी पर यूजर का अनोखा सवाल, वेंबू का जवाब - मुझ पर भरोसा करो!
यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली टेस्ट में मचाई धूम, विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी!
यशस्वी जायसवाल का तूफान: गंभीर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त!
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की प्रशांत किशोर से मुलाकात: क्या है सियासी मायने?