बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है। इसी बीच भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) की मुलाकात ने राजनीतिक अटकलों को जन्म दे दिया है।
पवन सिंह के फिर से बीजेपी में जाने और चुनाव लड़ने की खबरों के बीच ज्योति सिंह का पीके से मिलना कई सवाल खड़े करता है। कुछ लोगों का मानना है कि ज्योति सिंह पवन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं।
पटना में प्रशांत किशोर के आवास पर हुई मीटिंग के बाद प्रशांत किशोर और ज्योति सिंह दोनों ने ही जानकारी साझा की।
ज्योति सिंह ने कहा कि वह चुनाव लड़ने या टिकट के लिए नहीं आई हैं। उनका मकसद उन तमाम महिलाओं की आवाज बनना है जिनके साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके साथ जो अन्याय हुआ है, वह किसी और महिला के साथ ना हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि टिकट को लेकर कोई बात नहीं हुई है।
पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्ते में काफी तनाव चल रहा है और उनका तलाक का मामला कोर्ट में है। हाल ही में ज्योति सिंह पवन सिंह के आवास पर गई थीं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी थी और उन्होंने पवन सिंह पर कई आरोप भी लगाए थे। पवन सिंह ने भी जवाब में ज्योति पर विधायकी का चुनाव लड़ने की इच्छा रखने का आरोप लगाया था।
प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्योति सिंह एक बिहारी महिला के रूप में उनसे मिलीं। उन्होंने बताया कि ज्योति ने चुनाव लड़ने की कोई बात नहीं की, बल्कि अपने साथ हुए अन्याय के बारे में बताया। वह चाहती हैं कि उनके साथ जो हुआ, वह बिहार की दूसरी महिलाओं के साथ न हो और जन सुराज से मदद मिले।
किशोर ने स्पष्ट किया कि जन सुराज किसी भी पारिवारिक मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगा, लेकिन सुरक्षा के मामले में ज्योति के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने पवन सिंह को भी अपना मित्र बताते हुए कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है और इसमें वो कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की कोई भी महिला, शहरी या अन्य व्यक्ति यदि अपनी बात रखना चाहता है, तो वह सुनने के लिए तैयार हैं।
*#WATCH | बिहार: भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद कहा, यहां पर मैं चुनाव लड़ने के लिए या टिकट के लिए नहीं आई हूं। मेरे साथ जो अन्याय हुआ है वह किसी और महिला के साथ ना हो... मैं उन तमाम महिलाओं की आवाज… https://t.co/Dcdew1Irq8 pic.twitter.com/4Plj4JQFLk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2025
यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली टेस्ट में मचाई धूम, विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी!
VIDEO: ये कैच नहीं, अद्भुत! क्रांति गौड़ ने पलक झपकते ही पकड़ा नामुमकिन कैच
सुनील शेट्टी ने कहा, कांतारा चैप्टर 1 मेरी रगों में उतर गई!
करवा चौथ: व्रत के साथ मीम्स का तड़का, इंटरनेट पर छाया हंसी-मजाक का माहौल
टॉस जीतने पर शुभमन गिल को भारतीय खिलाड़ियों ने दी बधाई, टूटा 6 मैचों का सिलसिला
करवा चौथ 2025: देखो चांद नजर आया! सुहागनों को मिला दीदार, व्रत खोल झूम उठीं महिलाएं
संत प्रेमानंद के लिए मुस्लिम विधायक ने मांगी दुआ: इंसानियत की मिसाल
रवींद्र, हुड्डा, कुरेन, राहुल और मुकेश... CSK की संभावित रिलीज लिस्ट, इन 10 खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज!
गुस्से में लाल सांड ने युवक को पटका, दिल दहला देने वाला मंजर कैमरे में कैद
WWE SmackDown में तहलका: फेमस स्टार आग की चपेट में, दिग्गज की वापसी ने मचाया धमाल!