चुनाव आयोग पर अक्सर आरोप लगते रहे हैं, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने अब आयोग के पक्ष में बयान देकर राजनीतिक हलचल मचा दी है। राउत ने कहा कि अगर चुनाव आयोग लोकतंत्र की रक्षा के लिए कुछ नियम बनाता है तो उसे सुनना भी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हर बार आयोग की आलोचना करना उचित नहीं है, क्योंकि यह संस्था लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा है।
सुप्रीम कोर्ट में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) मामले की सुनवाई के दौरान भारतीय चुनाव आयोग ने गंभीर आरोप लगाए। आयोग ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल और एजेंसियां चुनाव आयोग के प्रयासों में सहयोग करने के बजाय जनता की धारणा को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं। आयोग ने साफ शब्दों में कहा कि कुछ दल चुनाव प्रक्रिया को लेकर नैरेटिव सेट करना चाहते हैं, जिससे निष्पक्ष चुनावी माहौल पर असर पड़ता है।
संजय राउत ने संतुलित बयान देते हुए कहा, ठीक है, चुनाव आयोग को सुनना भी चाहिए। अगर किसी बात से लोकतंत्र को खतरा है तो आयोग का नियम बनाना गलत नहीं। हर बार चुनाव आयोग की आलोचना करना ठीक नहीं। उनके इस बयान को राजनीतिक गलियारों में आयोग के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। राउत का यह रुख विपक्ष के कुछ नेताओं से अलग है, जो पिछले दिनों चुनाव आयोग की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रहे थे।
हालांकि इससे पहले खुद संजय राउत ने ही चुनाव आयोग पर निशाना साधा था। बिहार चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने निष्पक्ष चुनाव कराने के अपने दृष्टिकोण के लिए भारत के चुनाव आयोग और भाजपा की पोल खोल दी है।
उनके इस पुराने बयान और अब दिए गए समर्थन के बीच बड़ा विरोधाभास दिख रहा है। यही वजह है कि अब राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज है कि राउत का रुख क्यों बदला और क्या यह आने वाले चुनावी समीकरणों से जुड़ा हुआ है।
Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, ...It is not right to criticize the Election Commission every time without understanding its standpoint pic.twitter.com/omi2eiBUfU
— IANS (@ians_india) October 10, 2025
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा का तूफानी अभ्यास, नायर की निगरानी में दिखाए तेवर
दिल्ली में वेस्टइंडीज को धोने उतरेगी टीम इंडिया! जानिए पिच का मिजाज और प्लेइंग 11
असली टॉम एंड जेरी! बिल्ली ने चूहे पर बरसाए थप्पड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी
ट्रंप को नोबेल न मिलने पर पुतिन का तंज, जेलेंस्की का उड़ाया मजाक
दौड़ते हुए सड़क पार कर रहा था मासूम, गाड़ी के नीचे आया, बाल-बाल बचा
वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो ने जीता 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार, ट्रंप को मिली निराशा
एसबीआई की चेतावनी: फेस्टिव सीजन में डीपफेक धोखाधड़ी से रहें सावधान!
अखिलेश से मिलने के बाद आजम खान की मायावती पर तारीफ: क्या है यूपी की राजनीति में नया मोड़?
वो रात अपुन 2 बजे तक पिया... ट्रंप को नोबेल न मिलने पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
अफगानिस्तान: विदेश मंत्री ने भारतीयों को दिया नौकरी का न्योता, अस्पतालों, खदानों और बिजली क्षेत्र में काम करने का अवसर