बिहार चुनाव की घोषणा के बाद से एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर गहमागहमी तेज है।
शुक्रवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एक बार फिर लोजपा-आर के अध्यक्ष चिराग पासवान से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंचे। यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली।
मीटिंग के बाद चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए गठबंधन के अंदर कौन कहां से लड़ेगा, किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इस पर चर्चा हो रही है।
चिराग ने यह भी कहा कि सम्मानजनक और सकारात्मक बातें हो रही हैं। बहुत जल्द सीट बंटवारे का ऐलान किया जाएगा। बैठक में सीटों को लेकर लंबी बातचीत हुई है।
माना जा रहा है कि भाजपा और लोजपा-आर के बीच सीटों को लेकर बात लगभग बन गई है।
पिछले 24 घंटों में नित्यानंद राय ने चौथी बार चिराग पासवान से मुलाकात की है।
बताया जा रहा है कि चिराग को मनाने की जिम्मेदारी बीजेपी ने नित्यानंद राय को सौंपी थी। गुरुवार को भी नित्यानंद राय दो बार चिराग के आवास पर गए थे।
सहमति नहीं बनता देख देर शाम बिहार बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी नित्यानंद राय के साथ चिराग के आवास पर पहुंचे। तीनों नेताओं के बीच करीब 25 मिनट बात हुई थी।
चिराग पासवान को उनकी मांग के अनुरूप एनडीए में सीटें देने पर सहमति नहीं बन पा रही थी, जिसके कारण वे नाराज चल रहे थे।
बैठक के बाद नित्यानंद राय ने कहा था कि सबकुछ सकारात्मक है। एनडीए में सीट बंटवारे की कवायद आखिरी दौर में चल रही है।
फिलहाल अब लग रहा है कि चिराग को भाजपा ने मना लिया है।
#WATCH | Delhi | On seat-sharing talks for Bihar elections with BJP, LJP(R) President Chirag Paswan says, The talks are going in a positive manner and are in their end stage now. We want to hold discussions on all minute issues, seats, candidates, and campaigning... https://t.co/2c8wy3pHpr pic.twitter.com/Zyxwer7U4k
— ANI (@ANI) October 10, 2025
बिहार चुनाव 2025: क्या पशुपति पारस करेंगे अपनी पार्टी का राजद में विलय?
मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार
शतक चूके, दिल जीत गए साई सुदर्शन!
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को रौंदकर खोला खाता, क्या है टीम इंडिया का हाल?
करवा चौथ 2025: देखो चांद नजर आया! सुहागनों को मिला दीदार, व्रत खोल झूम उठीं महिलाएं
वायरल वीडियो: रोते-बिलखते आदमी की सच्चाई, यूपी पुलिस का नहीं बिहार का मामला
संजय राउत का यू-टर्न! चुनाव आयोग के समर्थन में उतरे, बोले - कभी सुनना भी चाहिए
साई सुदर्शन शतक से चूके, लेकिन जड़ा करियर का सर्वोच्च स्कोर
भूटान में पेट्रोल-डीजल के दाम देख भारतीय पर्यटक हुआ हैरान, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
अफगानिस्तान की चेतावनी: हमारे साथ खेल खेलना अच्छी बात नहीं, पहले...