भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट के ढांचे और तैयारी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तुरंत बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल खेलना भारतीय टीम के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। यही मुख्य कारण है कि टीम इंडिया अब तक एक भी डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने में सफल नहीं हो पाई है।
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट को उचित सम्मान देने और बेहतर तैयारी करने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज की टेस्ट क्रिकेट टीम की तैयारियों पर भी सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि यदि टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखना है, तो आईसीसी को कैलेंडर और ए टूर्स के ढांचे पर गंभीरता से विचार करना होगा।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, एक भारतीय होने के नाते मैं यह स्वीकार करता हूं कि हमने आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद डब्ल्यूटीसी के फाइनल खेले, जो कि बहुत कठिन था। यही कारण है कि हम कोई भी डब्ल्यूटीसी फाइनल नहीं जीत पाए। यह स्वीकार करना मुश्किल था, लेकिन टेस्ट क्रिकेट को जो सम्मान चाहिए वह आपको देना ही होगा। उसके लिए जो तैयारियां करनी हैं, आपको वे करनी ही होंगी।
वेस्टइंडीज की टेस्ट क्रिकेट टीम का उदाहरण देते हुए अश्विन ने कहा कि कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के खत्म होने के दो-तीन दिन बाद ही वेस्टइंडीज की टीम भारत पहुंच गई। उन्हें तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। उन्होंने यह भी कहा कि वेस्टइंडीज ए की टीम कहीं भी दिखाई नहीं दी, जिससे यह पता चलता है कि कोई खास तैयारी नहीं की गई थी।
अश्विन ने आईसीसी से अनुरोध किया है कि वह इस बात को ध्यान में रखे और यह सुनिश्चित करे कि सभी टीमों को ए टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने का अवसर मिले। उनका मानना है कि ए टूर्स केवल ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड के बीच ही नहीं होने चाहिए, बल्कि सभी टीमों के लिए उपलब्ध होने चाहिए। अश्विन का यह बयान भारतीय क्रिकेट जगत में एक नई बहस छेड़ सकता है।
🚨Ravi Ashwin: I admit as an Indian, we played WTC Final twice right after IPL, it was tough & that is why we didn t win it. You need to give respect to test cricket & do whatever preparation it ask out of you.
— Rajiv (@Rajiv1841) October 9, 2025
- Ashwin revealed this bitter truth while talking about why West… pic.twitter.com/M1WTVjzMTk
बसपा मेगा रैली: लग रहा है मायावती पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगी , आकाश आनंद ने भीड़ देख कहा
ट्रंप की नोबेल पुरस्कार उम्मीदें धूमिल, समिति में चिंता
रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया के लिए कब होंगे रवाना? तारीख आई सामने, जानिए पहले वनडे की डिटेल
IAS संस्कृति जैन को सोने की पालकी में विदाई, सहकर्मियों के सम्मान से अधिकारी हुईं भावुक
चाचा पारस ने भतीजे चिराग को दी चुनौती, हर सीट पर उतारेंगे उम्मीदवार
शिक्षा पर केंद्रित संसदीय समिति की बैठक में बृजमोहन अग्रवाल ने उठाए अहम मुद्दे
ऋचा घोष का तूफानी अर्धशतक, स्नेह राणा का साथ, भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 252 रनों का लक्ष्य!
जन सुराज की पहली सूची जारी, टिकट न मिलने पर प्रशांत किशोर पर भड़कीं पुष्पा सिंह
कनाडा सुपर 60: हेल्स का तूफान, बिना दौड़े बनाए 80 रन, मोईन के 7 छक्के!
हिरण की जानलेवा छलांग: नदी में मौत का तांडव!