लखनऊ, उत्तर प्रदेश: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मेगा रैली में भारी भीड़ उमड़ी। बसपा प्रमुख मायावती ने अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार थी, तो काशीराम के सम्मान में विशाल स्मारक स्थल बनाया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि उस समय सरकार ने व्यवस्था की थी कि यहां आने वाले लोगों से टिकटें ली जाएंगी और टिकटों के पैसों का इस्तेमाल पार्क स्मारक के रखरखाव के लिए किया जाएगा।
मायावती ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने टिकट के पैसों को दबा लिया और एक भी पैसा खर्च नहीं किया, जिससे इन स्थलों की हालत खराब हो गई। इसी वजह से उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर टिकटों की बिक्री से इकट्ठे हुए पैसों का इस्तेमाल स्थलों के रखरखाव में करने को कहा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इसकी जांच की और उनसे वादा किया कि टिकटों की बिक्री से इकट्ठे हुए पैसों का इस्तेमाल स्थलों के रखरखाव पर ही खर्च किया जाएगा।
मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से सवाल पूछा कि अगर उन्हें कांशीराम जी के प्रति इतना ही सम्मान था, तो उन्होंने अलीगढ़ में बनाए गए जिले का नाम क्यों बदल दिया, जिसे उनकी सरकार ने कांशीराम जी नगर रखा था।
उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार ने जनहित की कई योजनाएं शुरू कीं, लेकिन सपा सरकार ने सत्ता में आते ही उन सभी योजनाओं को बंद कर दिया।
मायावती ने रैली में जुटी भीड़ को देखकर कहा कि आज कांशीराम जी की पुण्यतिथि है और इस कार्यक्रम में लाखों लोग पहुंचे हैं, जिससे सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं।
बसपा प्रमुख ने यह भी घोषणा की कि उनकी पार्टी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर लड़ेगी और किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
इसके अलावा, मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आकाश मोमेंट से जुड़ गए हैं, जो पार्टी के लिए शुभ है। उन्होंने कहा कि आकाश उनके निर्देशों का पालन करेंगे और जैसे काशीराम ने उन्हें आगे बढ़ाया, वैसे ही उन्होंने आकाश को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से आकाश का साथ देने का आह्वान किया।
आकाश आनंद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का जोश देखकर ऐसा लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में मायावती पांचवीं बार अकेले अपने दम पर सरकार बनाने वाली हैं, जिसकी उत्तर प्रदेश की जनता को आवश्यकता है।
*Lucknow, Uttar Pradesh: BSP Chief Mayawati says, I want to ask Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav this: If you truly had so much respect and reverence for the esteemed Shri Kanshi Ram Ji, then when my government was in power in UP, we created a separate district in the Aligarh… pic.twitter.com/vyfg9WWRrt
— IANS (@ians_india) October 9, 2025
मैडोना के सामने सैफ अली खान की हरकत, उठकर चली गईं हॉलीवुड सिंगर!
गोवा में BMW का कहर: पहले कार में टक्कर, फिर स्कूटी को रौंदा, वीडियो आया सामने
तलाक का जश्न: मां ने दूध से नहलाया, शेरवानी पहन काटा हैप्पी डिवोर्स केक
अखिलेश यादव की रामपुर यात्रा: क्या आजम खान के चलते सांसद नदवी की राह होगी कठिन?
मूनी की शतकीय पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को महिला वर्ल्ड कप में रौंदा!
राशिद खान का तूफान: शेन वॉर्न का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर!
इतना गिर जाओगी पता नहीं था : पवन सिंह का पत्नी ज्योति पर पलटवार, बोले- पूरी रात गाड़ी में काटी
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला चरण: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, विकसित भारत की ओर एक कदम
अखिलेश-आजम की मुलाकात: मजबूरी का संदेश, रामपुर में होगा फैसला
भारत-ब्रिटेन डील से युवाओं के लिए खुलेंगे नए अवसर: पीएम मोदी