समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता आजम खान की रामपुर में मुलाक़ात हुई. जेल से रिहा होने के बाद यह मुलाक़ात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई.
करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात में सपा एकता का संदेश देने की कोशिश की गई, लेकिन यह सियासी मजबूरी और रणनीति का ही हिस्सा लग रही थी. मुलाकात के बाद जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए, उनमें जज्बात दिखाने की कोशिश तो थी, लेकिन रिश्तों पर जमी बर्फ कितनी पिघली, यह कहना मुश्किल है.
आजम खान, सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे हैं. रामपुर में उनका मजबूत प्रभाव रहा है, जहां मुस्लिम आबादी 50% से अधिक है. उन्होंने रामपुर को सपा का गढ़ बनाया.
पर समय बदला और अखिलेश यादव से उनकी दूरियां जग जाहिर हैं. मुसलमानों के वोट के चलते अखिलेश की स्थिति भी मजबूत हुई है, इसलिए आजम अब उनके लिए मजबूरी नहीं रहे. शायद यही कारण था कि अखिलेश को आजम खान से जेल में मिलने के लिए 23 महीने का समय नहीं मिला.
दूसरी तरफ, आजम खान ने भी अखिलेश यादव से मिलने की कई शर्तें रखकर यह संदेश दे दिया कि वह भी इस मुलाकात के लिए बहुत उत्सुक नहीं हैं. जेल से रिहा होने के बाद आजम ने सपा नेतृत्व पर उनके परिवार पर मुकदमे लादने और पार्टी की ओर से मिले सीमित समर्थन पर नाराजगी जताई थी.
मुलाकात के बाद अखिलेश ने कहा, आजम साहब पार्टी का खून हैं... उनकी सेहत ठीक नहीं है, अच्छी बात हुई. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. वहीं, आजम ने भावुक होकर कहा, सपा से मेरा रिश्ता मियां-बीवी जैसा...
दोनों तरफ से हुई बातें औपचारिक थीं. आजम खान ने कहा कि कोई शिकवा और शिकायत नहीं हुई मुलाकात में, बस पार्टी को अच्छे से रहना चाहिए. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि चोर आदमी हूं मैं, मै कहां शायर हूं.
आजम खान की बातों से यह स्पष्ट है कि अखिलेश यादव के साथ रिश्तों पर जमी बर्फ अभी पिघली नहीं है. दोनों की सियासी मजबूरी है कि उन्हें औपचारिक बातें करनी पड़ीं.
अब सारा दारोमदार आजम खान पर है. राजनीतिक पकड़ में उनकी कोई कमी नहीं आई है. ऐसे में उनके पास ही सारे विकल्प हैं. उन्हें ही अपना नफा-नुकसान देखना है. उन्हें ही तय करना है कि वे सपा में किस हैसियत से रहेंगे.
क्या कहें भला उस मुलाक़ात की दास्तान
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 8, 2025
जहाँ बस जज़्बातों ने खामोशी से बात की pic.twitter.com/uHFxDoKDTw
तालिबान विदेश मंत्री मुत्तक़ी का भारत दौरा: अफ़ग़ानिस्तान के मीडिया में क्यों है इतनी चर्चा?
सोना तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड! 2026 में 1.54 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचेगा?
सोशल मीडिया पर छाया कलयुग का कन्हैया , असाधारण प्रेम ने जीता दिल
बिग बॉस 19 में बरमूडा ट्रायंगल का तांडव, मालती ने तान्या को पूल में फेंका!
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर की भारत यात्रा: मुंबई में मोदी से करेंगे मुलाकात!
देखते ही रह गई गर्लफ्रेंड, लड़के ने गुस्से में तोड़ी खिड़की और लगा दी छलांग!
ऑस्ट्रेलिया कब रवाना होगी भारतीय टीम? जानिए रोहित-विराट पर ताजा अपडेट
पृथ्वी शॉ फिर विवादों में, मैदान पर बल्ला लेकर सरफराज के भाई को मारने दौड़े!
हिमाचल में कुदरत का कहर: भूस्खलन ने ली 15 जानें, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
AC कोच में बिना टिकट यात्रा, TTE से बहस: वायरल वीडियो वाली महिला टीचर बिहार की नहीं, जानिए सच्चाई