ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर दो दिनों के दौरे पर भारत पहुंचे। वे बुधवार सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। उन्होंने पदभार संभालने के बाद पहली बार भारत की आधिकारिक यात्रा की है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट के अनुसार, यह यात्रा मुंबई के लिए दो दिवसीय व्यापार मिशन है। इसका मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना और रणनीतिक सहयोग को बढ़ाना है।
स्टार्मर के साथ प्रमुख ब्रिटिश उद्योगों के सीईओ और वरिष्ठ अधिकारी, साथ ही प्रमुख विश्वविद्यालयों और संस्थानों के प्रतिनिधि भी आए हैं। उनके साथ ब्रिटेन के व्यापार और व्यवसाय मंत्री पीटर काइल और निवेश मंत्री जेसन स्टॉकवुड भी हैं।
यह महत्वपूर्ण यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुलाई 2025 में ब्रिटेन यात्रा के कुछ महीने बाद हो रही है, जब दोनों देशों ने एक बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देश अमेरिका के साथ अपने व्यापारिक संबंधों का पुनर्मूल्यांकन कर रहे हैं।
गुरुवार (9 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री स्टार्मर मुंबई के राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेता भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं में प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह विजन 2035 रोडमैप के अनुरूप होगा। यह दस वर्षीय योजना व्यापार और निवेश, नवाचार, रक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेता भारत-यूके व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) द्वारा प्रस्तुत अवसरों पर व्यवसायों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
कीर स्टार्मर और प्रधानमंत्री मोदी के मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में भाग लेने और वहां संबोधन देने की भी उम्मीद है। वहां वे दुनिया भर के नीति निर्माताओं और उद्योग जगत के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।
#WATCH | UK Prime Minister Keir Starmer arrived at the Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport in Mumbai earlier today.
— ANI (@ANI) October 8, 2025
He was recieved by Maharashtra CM Devendra Fadnavis, Deputy CMs Eknath Shinde and Ajit Pawar, and Maharashtra Governor Acharya Devvrat.
(Source:… pic.twitter.com/m8JpYXSxb9
IMC 2025 का आगाज: पीएम मोदी बोले- एक कप चाय से सस्ता 1GB डेटा; रेवोल्यूशन के साथ भारत बना टेक लीडर
अबरार की शादी में नकवी, ट्रॉफी चोरी पर बेशर्मी भरी हंसी!
पवन सिंह को मिली Y श्रेणी सुरक्षा, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप - मर्द का दर्द कोई नहीं देखता
मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की चर्चा पर पिता का बड़ा बयान, लालू यादव के शासन पर उठाए सवाल
गिले-शिकवे खत्म! आजम से मिले अखिलेश, गले लगे और भर आईं आंखें
अंता उपचुनाव: राहुल गांधी से सीधे टिकट मांगकर नरेश मीणा ने मचाई खलबली, गहलोत ने दी धैर्य रखने की नसीहत
भदोही का कमाल: दुनिया का सबसे बड़ा कालीन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज!
तीन वैज्ञानिकों को फिजिक्स का नोबेल, बनेंगे बिजली की रफ्तार वाले सुपरकंप्यूटर
जुबीन गर्ग मौत मामला: CID का समन, आठ में से एक ही हाजिर, यॉट पार्टी से जुड़े रूपकमल कलिता से पूछताछ
चिराग पासवान की सीटें 22 से 30 के बीच अटकी, बीजेपी नेताओं से फिर मुलाकात संभव