भारत में टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा मंच, इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 शुरू हो चुका है। यह इवेंट 8 से 11 अक्टूबर तक नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी टेक्नोलॉजी की दिशा बदल रही है। उन्होंने कहा कि पहले भविष्य का मतलब 10 या 20 साल बाद होता था, लेकिन अब टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से बदल रही है कि भविष्य हमारे सामने ही है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में 1 जीबी मोबाइल डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है। इसी वजह से देश डिजिटल कनेक्टिविटी में दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल है। उन्होंने बताया कि अब इंटरनेट कोई विलासिता नहीं, बल्कि लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है।
मोदी ने यह भी कहा कि भारत अब 6G तकनीक के क्षेत्र में दुनिया को लीड करेगा। उन्होंने बताया कि अच्छी इंटरनेट स्पीड सिर्फ रैंकिंग के लिए नहीं, बल्कि जीवन को आसान बनाने के लिए भी जरूरी है। 6G, एआई, साइबर सिक्योरिटी, ड्रोन और ग्रीन टेक्नोलॉजी आने वाले समय में देश को नई दिशा देंगे।
पीएम मोदी ने बताया कि भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंच चुका है। साथ ही, अटल टिंकरिंग लैब मिशन के जरिए 75 लाख बच्चों को नई तकनीक से जोड़ा गया है। देश में अब 100 से ज्यादा यूज्ड केस लैब्स की शुरुआत भी की जा चुकी है।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस एशिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी इवेंट है। इस साल, दुनिया भर के इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, नीति निर्माता और टेक इनोवेटर्स इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इस मंच पर ऑप्टिकल कम्युनिकेशन, सेमीकंडक्टर, क्वांटम टेक्नोलॉजी और 6G जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
IMC 2025 में 150 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इस बार 1.5 लाख से ज्यादा विजिटर्स, 400 से अधिक कंपनियां और 800 से अधिक स्पीकर्स हिस्सा ले रहे हैं। जापान, ब्रिटेन, रूस, कनाडा और ऑस्ट्रिया जैसे देशों के प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहेंगे।
यह इवेंट न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी सहयोग की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 यह दिखा रहा है कि भारत अब सिर्फ टेक्नोलॉजी का उपभोक्ता नहीं, बल्कि ग्लोबल स्तर पर एक लीडर के रूप में उभर रहा है। आने वाले समय में 6G और नई डिजिटल टेक्नोलॉजी से भारत की तस्वीर और भी बदलने वाली है।
Digital connectivity in India is no longer a privilege or a luxury. It is now an integral part of every Indian s life. pic.twitter.com/BiaAwIYeRS
— PMO India (@PMOIndia) October 8, 2025
CJI गवई पर हमले से आहत बिहार कांग्रेस अध्यक्ष, दलितों के दर्द को किया बयां!
चिराग पासवान की सीटें 22 से 30 के बीच अटकी, बीजेपी नेताओं से फिर मुलाकात संभव
हिमाचल में लैंडस्लाइड: निजी बस दबी, 15 की मौत की आशंका
ई-रिक्शा पर बैठी महिला से चेन छीनकर भागा स्नैचर, बस ने मारी टक्कर!
मैं नहीं सुधरूंगा : पीएम मोदी के बाद अक्षय कुमार ने सीएम फडणवीस से पूछा - संतरा कैसे खाते हैं?
ए डी जी पी आत्महत्या रहस्य: सुसाइड नोट में बड़े अफसरों के नाम, रिश्वतखोरी का खुलासा!
IND vs PAK: नवंबर में फिर मचेगा घमासान! एक ही ग्रुप में भारत-पाक
मसौढ़ी विधायक को टिकट देने पर RJD समर्थकों का हंगामा, लालू यादव की गाड़ी रोकी!
सांडों की लड़ाई बनी गायक राजवीर जवंदा की मौत का कारण, पत्नी की बात न मानने का गम
लोकप्रिय पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का दर्दनाक निधन: 11 दिन पहले हुआ था हादसा