लोक गायिका मैथिली ठाकुर के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर उनके पिता रमेश ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है। बेटी के राजनीति में आने की संभावना पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अच्छा लग रहा है, बढ़िया है।
रमेश ठाकुर ने बिहार में एनडीए के शासन की सराहना करते हुए कहा कि जब से इस गठबंधन की सरकार बनी है, बिहार में विकास हुआ है और स्थिति बहुत बेहतर हो गई है। उन्होंने कुशल लोगों से बिहार लौटकर राज्य के लिए काम करने का आग्रह किया।
उन्होंने लालू यादव के शासन की आलोचना करते हुए पलायन का दर्द भी साझा किया। उन्होंने कहा, जब बिहार से पलायन शुरू हुआ था, तो पहले बैच के पलायनकर्ता हमलोग हैं। तब से जो निकले हैं, अभी तक बाहर ही हैं। उन्होंने पलायन का कारण बताते हुए कहा कि उस समय जातिगत उन्माद फैल गया था। वे 1995 में बिहार से बाहर चले गए थे और तब से लगभग 30 वर्षों से बाहर ही हैं।
लालू यादव के सत्ता में आते ही गड़बड़ी शुरू हुई थी, रमेश ठाकुर ने कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव के शासन में ब्राह्मणों पर हमले होने लगे और उनकी जमीनों पर कब्जा किया जाने लगा। उस समय वह जवान थे, इसलिए उन्हें बहुत परेशानी हुई और उन्हें बिहार छोड़ना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार से पलायन करने वालों की किसी को परवाह नहीं है और इस बारे में कुछ किया जाना चाहिए।
बिहार चुनाव लड़ने को लेकर गायिका मैथिली ठाकुर ने कहा, जिस तरह से मैं तस्वीरें और आर्टिकल देख रही हूं, उससे मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं उत्सुक हूं, लेकिन मैं आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार कर रही हूं। मैं अपने गांव वापस जाना चाहती हूं। लेकिन अगर मुझे अपने क्षेत्र की सेवा करने का अधिकार मिलता है, तो मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं होगी।
उन्होंने आगे कहा, मैं यहां राजनीति करने या खेल खेलने नहीं आ रही हूं, मेरा लक्ष्य बदलाव लाने के लिए पावर हासिल करना है। मैं कलाकार हूं और जब अलग-अलग राज्यों में जाती हूं तो हर बार बदलाव देखने को मिलता है। तब मुझे भी महसूस हुआ कि ये चीजें हमारे यहां भी होनी चाहिए। हमारे यहां तो स्कोप है, जगह भी है, हमारे इतने अच्छे मुख्यमंत्री रहे हैं। सबके जुबान पर यही बात है कि हमारे मुख्यमंत्री हों तो वो नीतीश कुमार के जैसे हों। जिस तरह से बिहार जो गड्ढे में था, उन्होंने उसे उठाकर सामने लाया है। अब एक नया लेबल पर काम करने की जरूरत है क्योंकि अगले 5 साल हमारे बिहार के लिए बेहद अहम हैं।
मैथिली ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा, नीतीश कुमार ने हमारे लिए जो किया है, उसके लिए हम आभारी हैं। सभी लोग उनकी बहुत तारीफ करते हैं। यूथ और महिलाओं को आगे लेकर आना है क्योंकि वो अलग तरीके से सोचते हैं। उनके अंदर टेक्निकल एडवांसमेंट हैं, उनकी सोच से चीजें कैसे बदलेंगी, वो हमें देखना है। ऐसी व्यवस्था बनाई जाए ताकि यहां से दूसरे राज्यों में जाकर काम करने वाले लोग फिर से बिहार आ सकें और काम कर सकें। जनता का मुझे सपोर्ट चाहिए, आशीर्वाद चाहिए।
#WATCH | Jabalpur, MP: On reports of folk and devotional singer Maithili Thakur contesting Bihar elections, her father Ramesh Thakur says, ...We are the first batch of people who migrated from Bihar. One reason is the spread of caste frenzy there. I left in 1995, and I have been… pic.twitter.com/QG6UKnqZVl
— ANI (@ANI) October 7, 2025
फैक्ट चेक: धान काटने वाली वायरल मशीन न तो असली, न ही चीनी आविष्कार
विपक्ष के वोट चोरी के आरोपों पर मैथिली ठाकुर का बड़ा बयान, कहा - सब लोग एनडीए को बहुत पसंद करते हैं
बिग बॉस 19: खुद लड़ीं और खुद ही फूट-फूटकर रोईं नीलम गिरी, गौरव खन्ना से बोलीं- आपको घर से बाहर जाना चाहिए!
CJI गवई पर हमला करने वाले वकील का चौंकाने वाला दावा: यह सब भगवान ने करवाया!
जाफर एक्सप्रेस पर फिर हमला: कई डिब्बे पटरी से उतरे, सैनिकों के मारे जाने की आशंका
बिहार चुनाव 2025: राहुल चुप, तेजस्वी का मुंह लटका, इसका बेटवा-उसका बेटिया कह सुधांशु ने कसा तंज
मिट गईं दूरियां, भर आए नैन! अखिलेश-आजम मिले, रामपुर में उमड़ी खुशी
U19 मैच में आउट होने पर अंपायर से नाराज हुए वैभव सूर्यवंशी!
टैरिफ युद्ध के बीच अमेरिका से व्यापार वार्ता और EU से FTA पर पीयूष गोयल का बड़ा अपडेट!
181 पर आउट होने पर गेंदबाज को बल्ला लेकर मारने दौड़े पृथ्वी शॉ!