सिंध-बलूचिस्तान सीमा के पास सुल्तानकोट इलाके में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर हमला हुआ। शिकारपुर और जैकोबाबाद के बीच ट्रेन पटरियों को रिमोट से संचालित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से उड़ाया गया।
क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
बलूचिस्तान रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने दावा किया है कि हमले में पाकिस्तानी सैनिकों के मारे गए हैं। BRG ने ऐलान किया है कि बलूचिस्तान की आजादी तक ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।
संगठन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ट्रेन पर उस समय हमला किया गया जब पाकिस्तानी सेना के जवान उसमें यात्रा कर रहे थे। विस्फोट से कई सैनिक मारे गए और घायल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में 270 यात्री सवार थे। हालांकि, अभी किसी जवान के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है।
इस धमाके से 10 घंटे पहले सिंध-बलूचिस्तान सीमा पर मंगलवार सुबह मुख्य रेल लाइन के पास एक और विस्फोट हो चुका था। यह विस्फोट तब हुआ था, जब पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस क्वेटा रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली थी। हालांकि, ज्यादा नुकसान न होने से ट्रेन रवाना कर दी गई थी।
जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। वर्ष 2023 में 2 बार हमला हुआ था और वर्ष 2016 में भी 2 विस्फोट हुए थे।
अगस्त महीने में IED धमाके से बलोचिस्तान के मस्तुंग जिले में ट्रेन के 6 कोचों को निशाना बनाया गया था। इसमें कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं और थोड़ी देर के लिए रेल रूट भी बाधित हुआ था।
मार्च, 2025 में बलोच लिबरेशन आर्मी ने बोलन पास के पास जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। ट्रेन में कुल 400 यात्री सवार थे। विस्फोटकों का इस्तेमाल करके ट्रैक उड़ा दिया गया था और ओपन फायरिंग की गई थी।
बलोचिस्तान पाकिस्तान का वह इलाका है, जहां सरकार के खिलाफ विद्रोह होता ही रहता है। वे यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर, सिक्योरिटी फोर्सेज और आने-जाने के रास्तों पर भी हमला करके नुकसान पहुंचाते हैं। बार-बार जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाने से यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है।
पाकिस्तान में एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला हुआ है। यह हमला सिंध-बलूचिस्तान सीमा के पास सुल्तानकोट इलाके में मंगलवार को अंजाम दिया गया। शिकारपुर और जैकोबाबाद के बीच ट्रेन पटरियों को रिमोट से संचालित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से उड़ाया गया था, जिसके बाद… pic.twitter.com/dOMKjgCQbm
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 7, 2025
IMC 2025 का आगाज: पीएम मोदी बोले- एक कप चाय से सस्ता 1GB डेटा; रेवोल्यूशन के साथ भारत बना टेक लीडर
IND vs AUS: क्या टीम इंडिया को खलेगी इन दो दिग्गजों की कमी?
जनसेवा के 25 वर्ष: संघर्ष, संकल्प और सफलता की कहानी
सीसीटीवी में कैद खौफनाक विस्फोट! 10 KM तक गूंजी धमाकों की आवाज
बिहार में सरकारी टीचर का अलग ही भौकाल: बिना टिकट AC में यात्रा, पूछने पर भड़की, अगले दिन फिर पहुंची!
आसिम मुनीर के टॉप जनरल की बांग्लादेश यात्रा: भारत के लिए क्या हैं मायने?
चीफ जस्टिस पर जूता उछालना: क्या यह ब्राह्मणवादी मानसिकता है?
BSNL के Silver Jubilee प्लान से मची खलबली, हर महीने मिलेगा 2500GB डेटा!
कप्तानी गई, पर रोहित शर्मा को मिला बड़ा सम्मान, संजू-अय्यर समेत 7 भारतीय खिलाड़ी भी चमके
पंजाब में भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध, बच्चों की मौत के बाद मान सरकार का फैसला