मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में व्यापार, सुरक्षा, तकनीक और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन बातचीत हुई। विजन 2030 के तहत भारत और ब्रिटेन के संबंधों को और मजबूत बनाने पर दोनों नेताओं ने सहमति जताई।
प्रधानमंत्री बनने के बाद यह कीर स्टार्मर की पहली भारत यात्रा है। यह यात्रा इस मायने में भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर होने के बाद किसी ब्रिटिश प्रधानमंत्री की पहली भारत यात्रा है। उल्लेखनीय है कि दोनों देशों ने लगभग ढाई महीने पहले इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
गुरुवार सुबह हुई बातचीत में कीर स्टार्मर और प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। स्टार्मर ने इस अवसर पर घोषणा की कि ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में अपने कैंपस खोलेंगी।
संयुक्त वक्तव्य में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कीर स्टार्मर के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के रिश्तों ने नई ऊंचाइयों को छुआ है और संबंधों में महत्वपूर्ण उन्नति हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि जुलाई में अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) पर हस्ताक्षर हुए थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) से दोनों देशों के बीच आयात लागत कम होगी। युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, व्यापार में वृद्धि होगी और इससे हमारे उद्योगों और उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के कुछ ही महीनों के भीतर स्टार्मर की यह भारत यात्रा, जिसमें उनके साथ एक बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी आया है, भारत-ब्रिटेन साझेदारी में नए उत्साह का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत और ब्रिटेन के बीच व्यावसायिक नेताओं का शिखर सम्मेलन हुआ। दोनों नेता इंडिया-यूके सीईओ फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल को संबोधित करेंगे। इससे भारत-यूके सहयोग को और मजबूत करने के लिए नए सुझाव और संभावनाएं सामने आएंगी।
#WATCH | Mumbai: In a joint statement with UK PM Keir Starmer, PM Modi says, With this Agreement, (Comprehensive Economic and Trade Agreement), the import cost between the two countries will come down, new employment opportunities will be generated for the youth, trade will… pic.twitter.com/OZWnXRlmpk
— ANI (@ANI) October 9, 2025
ऑपरेशन सिंदूर: दुनिया ने देखा भारत का पराक्रम, फिर भी क्यों कुंठा क्लब को है पाकिस्तान के झूठ पर भरोसा?
महाराष्ट्र में निवेश का यही सही समय: उद्योग मंत्री उदय सामंत का आह्वान
आई लव मोहम्मद पर सब्र-कब्र क्यों? योगी को चुनौती देने वाले पोस्टर का विश्लेषण
IAS संस्कृति जैन को सोने की पालकी में विदाई, सहकर्मियों के सम्मान से अधिकारी हुईं भावुक
1.3 बिलियन पाउंड का निवेश, 10,600 नौकरियां: UK प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का बड़ा ऐलान
ममता की मूरत बना नन्हा बेटा! गर्भवती मां के लिए जो किया, देखकर पिघल जाएगा दिल
Vivo का धमाका: 200MP कैमरे वाला किफायती फोन लॉन्च, iPhone 17 जैसा लुक!
कानपुर: स्कूटी में धमाका - हादसा या साजिश? खिलौने की दुकान में शॉपिंग करते लोग थे अनजान!
गौतम गंभीर के घर भारतीय टीम की धूम, खिलाड़ियों ने की जमकर मस्ती!
कफ सिरप त्रासदी: मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हुई, उप निदेशक निलंबित, स्वास्थ्य अधिकारी पद से हटाए गए