कानपुर के मेस्टन रोड पर बुधवार शाम सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में हुए धमाके की जांच जारी है। जांच में नए खुलासे हो रहे हैं। घटनास्थल के पास एक खिलौने की दुकान का CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज देखकर लगता है धमाका दुकान के अंदर हुआ है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब इस घटना की जांच कर रही है, यह पता लगाने के लिए यह हादसा था या कानपुर को दहलाने की साजिश। NIA हर पहलू से जांच कर रही है। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और विस्फोटक पदार्थ के नमूने और सबूत जब्त किए हैं। इससे जांच में साजिश के एंगल पर काम तेज हो गया है।
जांच में यह भी पता चला है कि उस इलाके में अवैध पटाखों का भंडारण होता है। आशंका है कि धमाका दुकान में रखे अवैध पटाखों में हुआ, जिससे आसपास का इलाका प्रभावित हुआ।
कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने बताया कि घटना में 8 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 4 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में लोग अवैध रूप से पटाखे रखते हैं और बनाते हैं, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने बताया कि पटाखों के गैरकानूनी भंडारण का मामला सामने आया है। जहां घटना घटी, उसके पास से 1 क्विंटल पटाखे मिले हैं। 20-25 मीटर की दूरी पर एक गोदाम में 2.5-3 क्विंटल विस्फोटक सामग्री मिली है, जिसका इस्तेमाल पटाखों में किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई आतंकवादी पहलू सामने नहीं आया है। लाइसेंस न होने के कारण कार्रवाई की जा रही है। 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है और एक आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस कमिश्नर ने मूलगंज SHO सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ACP, जिनके क्षेत्र में यह घटना हुई है, को तत्काल प्रभाव से वहां से हटा दिया गया है।
जिस स्कूटी में धमाका हुआ है, वह व्यापारी बृजेंद्र प्रकाश रस्तोगी की है। यह स्कूटी दो साल पहले हमराज कॉम्प्लेक्स में आग लगने वाली रात को वहीं से चोरी हो गई थी। चोरी की गाड़ी में धमाका होने से पुलिस और जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
सामने आए CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि लोगों को जरा भी अंदाजा नहीं था कि यहां कुछ होने वाला है। लोग दुकान में खरीदारी कर रहे थे। वीडियो में दुकानदार खिलौनों को पैक करते नजर आ रहे हैं। तभी जोरदार धमाका होता है और दुकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो जाता है। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आते हैं। आशंका है कि दुकान में भारी मात्रा में अवैध पटाखे रखे थे और धमाका पटाखों में ही हुआ, जिसकी चपेट में बाहर खड़ी स्कूटी आ गई।
*#WATCH कानपुर(उत्तर प्रदेश): कानपुर संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने कानपुर स्कूटी विस्फोट घटना पर बताया, घटना में 8 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 4 लोग प्रारंभिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। 4 लोगों को गंभीर चोट आई हैं...उस इलाके में लोग अवैध तौर पर पटाखे रखते हैं,… pic.twitter.com/Zl2twXHekA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025
आतंक और भय के बीच कला की शक्ति: लास्जलो क्रास्जनाहोरकाई को साहित्य का नोबेल
शेरनी पर जंगली कुत्तों का हमला: हैरान करने वाला वीडियो वायरल
पिछले जन्म का बदला! सांड ने शख्स को उठा-उठाकर पटका, वीडियो वायरल
ब्रिटेन का संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता को समर्थन, खालिस्तानी उग्रवाद पर भी गंभीर चर्चा
अभिनेता और बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन का निधन, सर्जरी के दौरान आया हार्ट अटैक
क्या अक्षय कुमार ने पवन सिंह-ज्योति विवाद पर दी नसीहत? जानिए सच्चाई!
विनाश नजदीक है! मरे मोर के पंख नोचते लोग, वीडियो देख दहल जाएगा दिल
बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव का वादा, हर परिवार में एक सरकारी नौकरी
चाचा पारस ने भतीजे चिराग को दी चुनौती, हर सीट पर उतारेंगे उम्मीदवार
कनाडा सुपर 60: हेल्स का तूफान, बिना दौड़े बनाए 80 रन, मोईन के 7 छक्के!