बिहार चुनाव 2025 से पहले भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद और गहराता जा रहा है. ज्योति सिंह के लखनऊ स्थित पवन सिंह के घर पहुंचने पर हंगामा हुआ था.
पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्नी ज्योति के सभी आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ज्योति विधायिका बनने के लिए इस हद तक गिर जाएंगी, उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी. सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद के बीच पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बातें साझा कीं.
उन्होंने कहा, ज्योति जी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं कि आदरणीय पति देवजी, मैं आपसे मिलने लखनऊ आ रही हूं. हमने आपस में बात की और प्रशासन को इसकी जानकारी दी. रात में खाना खाने बैठे थे, तभी मेरे छोटे भाई-मित्र धनंजय ने कहा कि उनके भाई से बात हुई थी कि वो लोग आ रहे हैं. मेरा मन ठीक नहीं था, इसलिए मैंने उनसे बाद में आने को कहा. मैं सो रहा था, तभी मेरा बड़ा भाई आया और बोला कि ज्योति नीचे आई हैं. मुझे एक मीटिंग में भी जाना था. कानून सबके लिए मायने रखता है. हमारी तरफ से तलाक का केस आरा में चल रहा है, और मेंटेनेंस का केस ज्योति जी की तरफ से बलिया से चल रहा है. अगर मैं आपसे मिलना नहीं चाहता तो क्या आप मुझसे मिल पातीं?
पवन सिंह ने बताया कि वे ज्योति से अच्छे से मिले. उस दौरान उनकी बड़ी बहन, छोटा भाई दुर्गेश और एक नया लड़का था, जो उनका सोशल मीडिया देखता है. उन्होंने कहा कि पूरी रात रोड पर गाड़ी साइड में लगाकर गाड़ी में ही बिताई. ज्योति के पिता ने उनसे कहा था कि वे उनकी बेटी को विधायिका बना दें, उसके बाद चाहे रखें या छोड़ दें. पवन सिंह ने कहा कि यह उनके बस की बात नहीं है.
पवन सिंह ने आगे कहा, ज्योति जी, आप जो आज अपने पति के लिए अपनापन दिखा रही हैं, वह चुनाव से एक महीना पहले क्यों नहीं दिखाया? यह एक महीना बाद क्यों नहीं दिखाया? आज क्यों दिखाया? क्योंकि मैं अमित शाह, जेपी नड्डा, उपेंद्र कुशवाहा और धर्मेंद्र प्रधान जी से मिला. ज्योति के पिता राम बाबू जी ने कहा कि हमारी बेटी को विधायिका बना दीजिए, उसके बाद आपको हमारी बेटी को रखना होगा तो रखिएगा, छोड़ना होगा तो छोड़ दीजिएगा. ज्योति जी, आप विधायिका बनने के लिए इस हद तक गिर जाएंगी, यह उम्मीद नहीं थी.
पवन सिंह ने नम आंखों से कहा, मैं भी इंसान हूं. थक जाता हूं कभी-कभी. महिला के हर बात पर आंसू गिर जाता है और वो दुनिया को दिख भी जाता है. मर्द का दर्द नहीं दिखता है और ना ही वो दिखा पाता है. पारिवारिक बातें कमरे में होती हैं, कैमरे पर नहीं.
पवन सिंह का यह बयान खेसारी लाल यादव को एक संदेश माना जा रहा है, जो इस मामले पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं और ज्योति को सपोर्ट कर रहे हैं.
*VIDEO | Lucknow: Bhojpuri Singer Pawan Singh addressing a press conference said, Jyoti Singh posted on Instagram that I am coming to meet you... I know her thoughts very well... I want to say that law is important for me and her both. Divorce case is going on from my side in Ara… pic.twitter.com/74CR64oWyw
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2025
MS धोनी का नया कारनामा: बने DGCA सर्टिफाइड ड्रोन पायलट
झारखंड में मानसून कमजोर, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम!
बिहार में सरकारी टीचर का अलग ही भौकाल: बिना टिकट AC में यात्रा, पूछने पर भड़की, अगले दिन फिर पहुंची!
10 साल में 40 मैच: दर्द छुपाए मुस्कान, संजू सैमसन का छलका दर्द!
दिल्ली: रंगदारी न देने पर केबल मालिक की बेरहमी से पिटाई, CCTV में कैद हुई वारदात
इंडियन हो तो पासपोर्ट की जरूरत नहीं, चाय पीजिए! - तालिबानी सुरक्षाकर्मी का भारत प्रेम कैमरे में कैद
लड़के के बाइसेप्स पर हंसी, गर्लफ्रेंड ने पलटा माहौल!
भारत-पाकिस्तान की फिर होगी टक्कर! तारीख और जगह जान लीजिए
बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे पर एनडीए में रार, चिराग की बैठक से सस्पेंस बढ़ा!
इतना गिर जाओगी पता नहीं था : पवन सिंह का पत्नी ज्योति पर पलटवार, बोले- पूरी रात गाड़ी में काटी