कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह घटना निंदनीय है और ऐसे कृत्यों की घोर निंदा होनी चाहिए.
खरगे ने बुधवार, 8 अक्टूबर, 2025 को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के उच्च न्यायाधीश का अपमान संविधान का अपमान है. उन्होंने कहा कि जो विचारधारा इंसान को इंसान न माने, वह मानसिकता संविधान के अनुसार नहीं है.
उन्होंने विशेष रूप से मनुस्मृति का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग इसके नाम पर लोगों के बुनियादी अधिकारों को छीनने की बात करते हैं, उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग समाज में अनावश्यक तनाव फैलाने और शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें भी सज़ा मिलनी चाहिए.
खरगे ने उन सभी प्रगतिशील विचारधारा के लोगों का आभार व्यक्त किया जो लोकतंत्र की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.
जूता फेंकने वाले वकील के बारे में बोलते हुए खरगे ने कहा कि ऐसे लोगों को बार एसोसिएशन (बार काउंसिल ऑफ इंडिया) को तुरंत डिबार कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस वकील ने यह कृत्य किया, उसकी विचारधारा महिलाओं को उनके उचित सम्मान से वंचित करना सिखाती है.
खरगे ने उन सभी वकीलों, संस्थाओं और लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस घटना की निंदा की और संविधान और मौलिक अधिकारों की हिफाजत के बारे में बात की.
सुप्रीम कोर्ट के कि उच्च न्यायाधीश का जो अपमान किया गया, हम उसकी घोर निंदा करते हैं और ऐसी विचारधारा अगर सुप्रीम कोर्ट के lawyers के पास होती है, तो वो संविधान का अपमान है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 8, 2025
जो विचारधारा इंसान को इंसान ना माने, वो मानसिकता संविधान के अनुसार नहीं है।
मनुस्मृति के नाम पर जो… pic.twitter.com/AcxUlPPbbD
दिल्ली टेस्ट से पहले बुमराह-सिराज को झटका? बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी पिच!
कितागावा, रॉबसन और याघी को रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार, धातु-कार्बनिक ढांचों की खोज के लिए सम्मानित
संजू सैमसन का छलका दर्द: 10 सालों में खेले सिर्फ 40 अंतर्राष्ट्रीय मैच
सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा: नया प्राइवेसी डिस्प्ले और भी बहुत कुछ!
सुप्रीम कोर्ट में जूता कांड के बाद सीजेआई की टिप्पणी: सोशल मीडिया पर रिपोर्टिंग को लेकर जताई चिंता
सीजेआई पर जूता फेंकने के मामले में आप का प्रदर्शन, बीजेपी पर संविधान के अपमान का आरोप
अरबपतियों की फौज लेकर भारत आए UK के PM, भारत- UK ट्रेड डील पर ज़ोर
मैथिली ठाकुर के परिवार ने क्यों छोड़ा बिहार? पिता ने सुनाई पलायन की दर्दनाक कहानी
रील बनाने के चक्कर में मौत का खेल! ट्रेन से लटकी लड़की के साथ हुआ भयानक हादसा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर की भारत यात्रा: मुंबई में मोदी से करेंगे मुलाकात!