सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा, जो 2026 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है, अपने पूर्ववर्ती गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा से कई मायनों में बेहतर होने की उम्मीद है। हाल ही में इस फोन के कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं, जिनसे इसकी खूबियों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
लीक के अनुसार, इस फोन में डेटा ट्रांसफर स्पीड और थर्मल परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए कई सुधार किए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि इसमें एक नया प्राइवेसी डिस्प्ले या प्राइवेट डिस्प्ले फीचर होने की संभावना है।
एक सोशल मीडिया यूजर के अनुसार, गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा में थर्मल कंट्रोल के लिए एक बड़ा वेपर चैंबर होगा। इसमें 16GB तक की RAM दी जा सकती है, जो 25 प्रतिशत तेज डेटा ट्रांसफर स्पीड देगी।
यह फोन 6.9 इंच के M14 QHD+ CoE डायनामिक AMOLED स्क्रीन के साथ आ सकता है, जिसमें नया प्राइवेसी स्क्रीन फीचर शामिल होगा। हाल ही में One UI 8.5 कोड में प्राइवेट डिस्प्ले और प्राइवेसी डिस्प्ले दोनों फीचर्स की जानकारी मिली है।
लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा तीन रंग विकल्पों में आ सकता है, जिसमें एक नया ऑरेंज (नारंगी) रंग भी शामिल है, जो आईफोन 17 प्रो के कॉस्मिक ऑरेंज वेरिएंट से मिलता-जुलता है।
यह फोन 256GB, 512GB और 1TB इंटरनल स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध हो सकता है। कैमरे की बात करें, तो इसमें पीछे की तरफ f/1.4 अपर्चर वाला 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.9 अपर्चर और 5x जूम वाला 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 3x जूम वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस हो सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा में कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 फॉर गैलेक्सी चिपसेट दिया जा सकता है, जो 5,000mAh बैटरी और 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। मिली जानकारी के मुताबिक इसकी थिकनेस लगभग 7.9mm हो सकती है। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में फोन को Exynos 2600 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जा सकता है।
— PhoneArt (@UniverseIce) October 8, 2025
क्यों एक DSP ने छोड़ी नौकरी? बिहार के सियासी मौसम वैज्ञानिक बनने की कहानी
अरट्टई की दस्तक: अब पेटीएम और फोनपे को मिलेगी कड़ी टक्कर, आसान होगा लेनदेन!
मसौढ़ी विधायक को टिकट देने पर RJD समर्थकों का हंगामा, लालू यादव की गाड़ी रोकी!
मौलिक अधिकार छीनने वालों को मिलनी चाहिए सज़ा: CJI पर जूता फेंकने की कोशिश पर खरगे
CJI पर जूता फेंकना: करोड़ों दलितों का अपमान, रो पड़े कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम
बंगाल में डॉक्टर बना देवदूत: भूस्खलन के बीच रस्सी से लटककर मरीजों तक पहुंचे
हिमाचल प्रदेश: बस पर पहाड़ गिरा, 10 से ज़्यादा लोगों की मौत से हाहाकार
मुंबई को मिला नया ग्लोबल गेटवे, पीएम मोदी ने किया नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन
तीर-कमान से शतक का जश्न: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने दिलाई प्रभु श्रीराम की याद
क्या चिराग पासवान और मुकेश सहनी करेंगे जन सुराज से गठबंधन? प्रशांत किशोर का आया जवाब