घाटशिला (एसटी) विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एनडीए घटक दलों की बैठक के बाद कहा कि घाटशिला उपचुनाव में एनडीए की जीत निश्चित है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता हेमंत सरकार की वादाखिलाफी से त्रस्त है और पिछले छह सालों में राज्य का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है.
मरांडी ने हेमंत सरकार-2 पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक साल पूरा होने के बाद भी जनता को केवल लूट, भ्रष्टाचार, दलाली और माफियागिरी देखने को मिल रही है.
बालू, पत्थर और जमीन की लूट मची हुई है, जबकि आम आदमी सड़क, स्वास्थ्य, बिजली और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर है. स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, अस्पतालों में दवाइयां और डॉक्टर नहीं हैं, और सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य की कानून-व्यवस्था को भी ध्वस्त बताया. उन्होंने कहा कि राज्य के युवा नौकरी का इंतजार करते-करते थक चुके हैं, क्योंकि वैकेंसी नहीं निकल रही है. अगर नियुक्तियां हो भी रही हैं, तो नौकरियां बेची जा रही हैं.
उन्होंने दावा किया कि एनडीए इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और जनता ने राज्य सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया है.
आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट होकर घाटशिला उपचुनाव लड़ेगा और अपनी पूरी ताकत झोंक देगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की हर मोर्चे पर नाकामी ही एनडीए और राज्य का सबसे बड़ा मुद्दा है.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि एनडीए के घटक दलों ने बैठक में जो निर्णय लिया है, उसे परिणाम में बदलेंगे और घाटशिला उपचुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित है.
लोजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने कहा कि आम चुनाव में भी घाटशिला के एनडीए प्रत्याशी की स्थिति अच्छी रही थी और इस बार जनता पिछली कमियों को दूर कर एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाएगी.
बैठक में भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू, आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान सहित विधायक जनार्दन पासवान और उमेश तिवारी शामिल थे.
*घाटशिला उपचुनाव के निमित्त आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एनडीए गठबंधन की संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 7, 2025
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री @AdityaPdSahu जी, पूर्व उप मुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के प्रमुख श्री @SudeshMahtoAJSU जी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष… pic.twitter.com/u8Ak944VaB
सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा: नया प्राइवेसी डिस्प्ले और भी बहुत कुछ!
मिट गईं दूरियां, भर आए नैन! अखिलेश-आजम मिले, रामपुर में उमड़ी खुशी
जुर्म सहो मत... : क्या चिराग पासवान को चाहिए डिप्टी CM की कुर्सी? सीट बंटवारे पर मंथन से पहले शाह-नीतीश की बढ़ी टेंशन
इंडियन हो तो पासपोर्ट की जरूरत नहीं, चाय पीजिए! - तालिबानी सुरक्षाकर्मी का भारत प्रेम कैमरे में कैद
क्वांटम फिजिक्स में अभूतपूर्व खोज के लिए तीन अमेरिकी वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार
भाजपा सांसद खगेन मुर्मू से मिलने आईसीयू पहुंचीं ममता बनर्जी, हालत बताई स्थिर
अबरार की शादी में नकवी, ट्रॉफी चोरी पर बेशर्मी भरी हंसी!
आठवें वेतन आयोग: सवा करोड़ कर्मचारियों की सैलरी कब बढ़ेगी?
पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन, सीएम मान ने जताया शोक
रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बड़ा बयान, कप्तानी जाने के बाद पहली बार आए सामने!