मोदी के 24 साल: CM से PM तक का सफर, मां की सीख आज भी याद!
News Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के प्रमुख के तौर पर 24 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 7 अक्तूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. तब से लेकर आज तक, वे लगातार किसी न किसी सरकार के सर्वोच्च पद पर बने हुए हैं.

13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के बाद, 2014 से वे प्रधानमंत्री पद पर हैं. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए.

मोदी ने बताया कि पार्टी ने उन्हें चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी थी. गुजरात उस समय भीषण भूकंप से जूझ रहा था. उससे पहले महा चक्रवात, लगातार सूखे और राजनीतिक अस्थिरता भी देखी गई थी.

उन्होंने अपनी मां की सीख को याद करते हुए बताया कि शपथ लेने के बाद उनकी मां ने उनसे कहा था कि हमेशा गरीबों के लिए काम करना और कभी रिश्वत मत लेना. उन्होंने कहा कि वे जो भी करेंगे, नेक इरादे से करेंगे और कतार में खड़े आखिरी व्यक्ति की सेवा करने के विजन से प्रेरित रहेंगे.

मोदी ने कहा कि उन्हें आज भी याद है जब उन्होंने मुख्यमंत्री का पद संभाला था तो ये कहा जाता था कि गुजरात फिर से खड़ा नहीं हो सकता. आम लोगों और किसानों की ये शिकायत थी कि उन्हें बिजली और पानी पर्याप्त नहीं मिल पाता है. कृषि मंदी में थी और औद्योगिक विकास स्थिर था. लेकिन फिर गुजरात ने गुड गवर्नेंस का पावरहाउस बनकर दिखाया.

उन्होंने गुजरात के विकास की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि सूखा प्रभावित राज्य कृषि में टॉप परफॉर्मिंग स्टेट बना. व्यापार की संस्कृति का विस्तार हुआ और मजबूत औद्योगिक और विनिर्माण क्षमताएं विकसित हुईं. लगातार लगने वाले कर्फ्यू खत्म हो गए और सामाजिक और भौतिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिला.

मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए जाने के अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि उस समय देश विश्वास और शासन के अभाव से जूझ रहा था. यूपीए सरकार भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और पॉलिसी पैरालिसिस का पर्याय बन चुकी थी.

उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई बदलाव किए हैं. 25 करोड़ से ज़्यादा लोग गरीबी के चंगुल से बाहर निकले हैं. भारत को मेजर ग्लोबल इकोनॉमी में एक ब्राइट स्पॉट के रूप में देखा जा रहा है.

मोदी ने देश की जनता को उनके निरंतर विश्वास और स्नेह के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि अपने प्रिय राष्ट्र की सेवा करना सर्वोच्च सम्मान है और वे विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए और भी अधिक परिश्रम करेंगे.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

आप मुझे परेशान कर रहे हैं! टिकट मांगने पर भड़की युवती, टीटीई से हुई तीखी बहस

Story 1

चिराग पासवान: क्या फिर दिखा रहे हैं अति-आत्मविश्वास?

Story 1

दिवाली-छठ पर 12 हजार स्पेशल ट्रेनें, मोदी कैबिनेट ने 24,634 करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी

Story 1

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती

Story 1

मेडिसिन के बाद फिजिक्स में नोबेल: तीन वैज्ञानिकों को मैक्रोस्कोपिक क्वांटम खोज के लिए सम्मान

Story 1

चिराग पासवान की सीटें 22 से 30 के बीच अटकी, बीजेपी नेताओं से फिर मुलाकात संभव

Story 1

आसमान में मौत का खेल: हेरॉन के पेट से ईल मछली का हैरतअंगेज पलायन, कैमरे में कैद!

Story 1

भारत की पीठ पर छुरा! रूस ने छात्र को ब्लैकमेल कर युद्ध में धकेला, वीडियो आया सामने

Story 1

एक कप चाय से भी सस्ता 1GB डेटा: IMC में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

Story 1

पृथ्वी शॉ का बल्ला उठा, मुशीर खान पर मारने दौड़े! अभ्यास मैच में बवाल