सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अपने पति की बिना शर्त रिहाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि सोनम की एनएसए के तहत गिरफ्तारी अनुचित है.
गीतांजलि ने पत्र की एक प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी भेजी है.
राष्ट्रपति को लिखे पत्र में गीतांजलि ने लिखा है कि एक आदिवासी होने के नाते, आप लद्दाख के लोगों की भावनाओं को बेहतर समझ सकती हैं. उन्होंने कहा कि 24 सितंबर को लद्दाख में हुई हिंसा में सोनम का कोई हाथ नहीं था. सोनम ने खुद हिंसा की निंदा की थी.
गीतांजलि ने सरकारी कार्रवाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले चार साल से केंद्र सरकार लद्दाख आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने FCRA लाइसेंस रद्द करने और पाकिस्तानी लिंक जैसे आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया.
सोनम वांगचुक पर NSA के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें जोधपुर जेल में रखा गया है.
गीतांजलि ने कहा कि वांगचुक एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो किसी के लिए भी खतरा नहीं बन सकते, खासकर अपने देश के लिए तो बिल्कुल नहीं.
उन्होंने कहा कि सोनम ने अपना जीवन लद्दाख की धरती के वीर सपूतों की सेवा में समर्पित कर दिया है और हमारे महान राष्ट्र की रक्षा में भारतीय सेना के साथ एकजुटता से खड़े हैं.
गीतांजलि ने बताया कि सोनम ने भारतीय सेना के जवानों के लिए शेल्टर होम्स बनाए ताकि वे सही से नींद ले सकें और प्रभावी ढंग से लड़ सकें.
उन्होंने कहा कि लद्दाख की धरती के सपूत के साथ इतना बुरा व्यवहार न केवल पाप है, बल्कि एकजुटता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के साथ मजबूत सीमा निर्माण की दिशा में एक रणनीतिक भूल भी है.
गीतांजलि ने दावा किया कि उन्हें अपने पति से फोन पर बात करने की भी इजाजत नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पति की हालत के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है.
उन्होंने आगे बताया कि उन्हें यह भी बताया गया था कि अधिकारी उन्हें उनके कानूनी अधिकार समझाएंगे लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ है.
24 सितंबर को लद्दाख में प्रदर्शन हिंसक हो गया था, जिसमें चार लोग मारे गए थे. इसके बाद सोनम के NGO का लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया और उन पर NSA के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जोधपुर जेल भेज दिया गया.
*I have sent this representation for the immediate release of Shri Sonam Wangchuk to the President of India, Prime Minister of India, Home Minister, Law Minister of India, and the LG of Ladakh, with a cc to DC Leh. pic.twitter.com/6Y0xa46sNK
— Gitanjali J Angmo (@GitanjaliAngmo) October 1, 2025
बरेली से भागे मुस्लिम? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई
ये तो गलत आदमी ने एडिटिंग सीख ली, उसकी कलाकारी देख आप भी यही बात कहेंगे!
एशिया कप ट्रॉफी विवाद: PCB प्रमुख नकवी की माफी, BCCI का कड़ा रुख - सूर्यकुमार ट्रॉफी लेने नहीं आएंगे
मैंने कोई माफी नहीं मांगी : ट्रॉफी विवाद में मोहसिन नकवी का पलटवार, अब BCCI क्या करेगा?
फाइनल में फुस : शुभमन गिल के फाइनल मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन, आंकड़े चौंकाने वाले
शहबाज सरकार पर इजरायल समर्थक होने का आरोप, किसके साथ बैठे ख्वाजा आसिफ कि मच गया बवाल?
भारत माता के सिक्के पर RSS, लेकिन विपक्ष क्यों छुपा रहा इतिहास? कांग्रेस और संघ के बीच कैसे रहे रिश्ते?
मोहसिन नकवी ने सुनाई बेइज्जती की दास्तां, कहा, मैं वहां कार्टून जैसा खड़ा था !
क्या बंगाली मुसलमान भी हिन्दू हैं? तस्लीमा नसरीन के तर्क पर जावेद अख्तर का पलटवार
पहलगाम हमले के समय PM होता तो क्या करता? ओवैसी ने रिपोर्टर के सवाल पर दिया दिलचस्प जवाब