पाकिस्तान में इजरायल को लेकर रुख में बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसे छिपाने की कोशिशों के बावजूद दुनिया देख रही है। पहले ट्रंप से मुलाकात के बाद इजरायल पर बदले रुख को लेकर शहबाज शरीफ निशाने पर थे, और अब संयुक्त राष्ट्र की एक तस्वीर ने पाकिस्तान में गुस्सा भड़का दिया है।
यूएनजीए की एक तस्वीर में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के पीछे शमा जुनैजो बैठी दिख रही हैं। शमा लंदन स्थित रिसर्चर हैं और उन्हें इजरायल समर्थक माना जाता है। इस फोटो के सामने आने के बाद पाकिस्तान में आक्रोश है।
लोगों की प्रतिक्रिया के बाद ख्वाजा आसिफ ने सफाई दी कि वो शमा को नहीं जानते। विदेश मंत्रालय ने भी कहा कि शमा का नाम प्रतिनिधिमंडल के आधिकारिक पत्र में शामिल नहीं था।
शमा जुनैजो ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद उन्हें संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधिमंडल में सलाहकार के रूप में शामिल किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि ख्वाजा आसिफ की टिप्पणियों पर ध्यान दें।
यह विवाद 25 सितंबर को शुरू हुआ जब ख्वाजा आसिफ ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) सत्र को संबोधित किया। सत्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिनमें शमा जुनैजो उनके पीछे बैठी दिखीं। इसके बाद शमा की पुरानी इजरायल समर्थक पोस्ट वायरल होने लगीं।
आसिफ ने कहा कि यूएनजीए में भाषण प्रधानमंत्री की ओर से दिया था और जुनैजो की मौजूदगी विदेश मंत्रालय का मामला है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी मुद्दे के लिए वो हमेशा खड़े हैं।
शमा ने कहा कि वो पाकिस्तान सरकार के लिए काम कर रही हैं और उन्हें संयुक्त राष्ट्र में दिया जाने वाला भाषण लिखने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने अपना यूएन पास दिखाया और ख्वाजा आसिफ व पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल के सीईओ बिलाल बिन साकिब के साथ तस्वीर भी डाली।
जुनैजो ने बताया कि वो पूरी यूएनजीए यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की टीम के साथ रहीं, उनके साथ यात्रा की, उसी होटल में ठहरीं, महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल हुईं, जिनमें बिल गेट्स से मुलाकात भी शामिल थी। उन्होंने कहा कि वो क्लाइमेट कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री के ठीक पीछे बैठी थीं।
शमा ने कहा कि सम्मेलन के बाद उनका और ख्वाजा आसिफ का साथ जारी रहा। उन्होंने साथ चाय पी, 40 मिनट तक कार का इंतजार किया और फिर एक ही कार से होटल लौटे। आसिफ साहब मेरे साथ पीछे वाली सीट पर बैठे थे।
शमा ने कहा कि अंतिम दिन प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान वो सबके साथ वहां बैठी थीं और ख्वाजा आसिफ उनके ठीक सामने बैठे थे। न्यूयॉर्क से मेरी वापसी का इंतजाम भी किया गया था।
शमा जुनैजो को शहबाज की टीम में शामिल किए जाने पर पाकिस्तानी भड़क उठे हैं। पाकिस्तान सरकार इजरायल को मान्यता नहीं देती और गाजा में चल रहे इजरायली युद्ध को नरसंहार बताती आई है।
पाकिस्तानी यूजर सोशल मीडिया पर शमा जुनैजो को इजरायल समर्थक बताकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं।
इब्न ए मुहम्मद नाम के एक यूजर ने लिखा, ख्वाजा आसिफ के पीछे बैठी महिला कुख्यात शमा जुनैजो है- वो महिला जो इजरायल से रिश्ते रखने की बात करती है। पाकिस्तान सरकार पर शर्म है कि उसने ऐसे इजरायल समर्थक एजेंट को अहम पदों पर जगह दी।
पीटीआई नेता हलीम आदिल शेख ने शमा के पुराने इजरायल समर्थक ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की यूएनजीए यात्रा ने इस सरकार की पोल और खोल दी है- नेतन्याहू के दोस्तों के साथ नजदीकी, पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल में इजरायल समर्थकों को घुमाना, जबकि गाजा जल रहा है। यह पाकिस्तान की जनता के लिए शर्मनाक है।
आदिल शेख ने कहा कि यह सब तभी संभव है जब इसे उच्चतम स्तर से मंजूरी मिली हो। उन्होंने ख्वाजा आसिफ पर निशाना साधते हुए कहा कि फिलिस्तीन पर उनके बयान और ट्वीट्स का कोई मतलब नहीं रह जाता, जब उनकी सरकार खुलेआम ऐसे व्यक्ति से सलाह लेती है जिसने नेतन्याहू का बचाव किया था। यह उनका असली एजेंडा उजागर करता है- गाजा की कीमत पर इजरायल के साथ संबंध स्थापित करना।
The woman behind Khawaja Asif is
— Ibn e Muhammad🍁🇵🇸🩺 (@AnwarShaheedi) September 25, 2025
the notorious woman Shama junejo the woman known for the ties & in favor to acknowledge Israel as a state by Pakistan officially!
Shame on Pakistan government for allocating such isrealist agent on key posts.#Israel #ProtectGlobalSumudFlotilla pic.twitter.com/gtWQfrFb2N
छींक आने पर ट्रंप ने हेल्थ मिनिस्टर से कहा, उम्मीद है मुझे कोविड नहीं होगा!
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले श्रेयस अय्यर का धमाका, जड़ा तूफानी शतक!
जहरीले कोबरा को माला बनाकर गले में डाला बंदर, देखकर उड़ जाएंगे होश!
RSS के 100 साल: RSS सिक्के में भारत माता और स्वयंसेवकों का अनूठा चित्रण
दिव्यांग डिलीवरी बॉय का मैसेज पढ़कर नम हुईं आंखें, सोशल मीडिया पर वायरल
संस्कृति जैन: सिवनी कलेक्टर से भोपाल नगर निगम कमिश्नर तक, जानिए पूरी कहानी
छींकते ही स्वास्थ्य मंत्री, ट्रंप बोले- मुझे कोविड तो नहीं... गॉड ब्लेस यू बॉबी!
जय श्रीराम के नारों पर क्यों भड़के तेज प्रताप? फिर जो किया, बन गए सबके चहेते!
वायुसेना की असली ताकत: सिर्फ पायलट और कमांडो नहीं, हजारों गुमनाम नायक भी करते हैं योगदान!
बंदूक की नोक पर राष्ट्रगान: श्रीनगर में खड़े न होने पर 15 हिरासत में, महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल