प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर दिल्ली में डॉ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में एक विशेष डाक टिकट और 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया.
आरएसएस की स्थापना 1925 में नागपुर में केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी. यह स्वयंसेवक-आधारित सामाजिक और सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है. संगठन ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा राहत और सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जारी किए गए डाक टिकट और स्मारक सिक्का इन योगदानों का प्रतीक हैं और संगठन की सेवाओं को सम्मानित करते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस डाक टिकट का विशेष महत्व है. उन्होंने याद दिलाया कि 1963 में आरएसएस के स्वयंसेवक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए थे और राष्ट्रभक्ति की धुन पर कदमताल किया था. यह डाक टिकट उसी ऐतिहासिक क्षण की स्मृति को संजोता है. इसमें संघ के उन स्वयंसेवकों की झलक भी है, जो लगातार देश की सेवा में लगे हुए हैं और समाज को सशक्त बना रहे हैं.
पीएम मोदी ने बताया कि सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिह्न है और दूसरी ओर सिंह के साथ वरद मुद्रा में भारत माता की भव्य छवि है, जिनके सामने संघ के स्वयंसेवक समर्पण भाव से नमन करते दिखाई देते हैं. उन्होंने उल्लेख किया कि यह पहली बार है जब भारतीय मुद्रा पर भारत माता की तस्वीर अंकित की गई है. सिक्के पर संघ का बोध वाक्य भी लिखा है - राष्ट्राय स्वाहा, इदं राष्ट्राय इदं न मम .
प्रधानमंत्री ने कहा कि संघ को मुख्य धारा में आने से रोकने के कई प्रयास हुए, गुरुजी को झूठे मामलों में जेल भेजा गया, लेकिन संघ ने कभी कटुता नहीं अपनाई. संघ के स्वयंसेवक समाज से अलग नहीं हैं, समाज का हिस्सा हैं और उन्होंने हमेशा लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं में विश्वास बनाए रखा. मोदी ने कहा कि समाज की अनेक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद संघ आज भी विराट वट वृक्ष की तरह अडिग है.
*#WATCH | Delhi | PM Narendra Modi releases a specially designed commemorative postage stamp and coin highlighting the RSS’ contributions to the nation, on the occassion of the organisation s centenary celebrations.
— ANI (@ANI) October 1, 2025
Source: DD pic.twitter.com/8pMYdvMXzK
आई लव मोहम्मद के जवाब में NCR में लगे आई लव महादेव और आई लव योगी के पोस्टर!
बंदूक की नोक पर देशभक्ति नहीं सिखाई जा सकती: महबूबा मुफ्ती
महिला विश्व कप में भारत का विजयी आगाज, श्रीलंका को दी 59 रनों से मात!
बिहार में बिगड़ा मौसम, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
छींक पर ट्रंप का तंज: मुझे कोरोना तो नहीं होगा!
बरेली से भागे मुस्लिम? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई
यशस्वी जायसवाल का जलवा! TIME मैगजीन की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में अकेले क्रिकेटर
पूर्व मंत्री अनिल जोशी कांग्रेस में शामिल, तरनतारन से मिल सकता है टिकट!
बंदूक की नोक पर राष्ट्रगान: श्रीनगर में खड़े न होने पर 15 हिरासत में, महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल
उड़ान भरने को तैयार नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 8 अक्टूबर को पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन