जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में हुई एक घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने पर युवाओं को हिरासत में लेने की निंदा की है।
श्रीनगर के टीआरसी ग्राउंड में पुलिस शहीद फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान करीब 15 दर्शकों को हिरासत में लिया गया। आरोप है कि वे राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं हुए थे। उस वक्त जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी टूर्नामेंट के फाइनल में मौजूद थे।
महबूबा मुफ्ती ने कहा, आजकल लोगों को बंदूक की नोक पर राष्ट्रगान के लिए खड़ा किया जाता है। जब मैं स्कूल में थी, तब हम बच्चे खुद ही राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हो जाते थे। किसी ने हमें बंदूक के दम पर ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं किया था। उन्होंने इसे सरकार की नाकामी बताया।
उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र और स्वतंत्रता की भावना के खिलाफ बताते हुए प्रशासन से तत्काल हिरासत रद्द करने की मांग की।
सोमवार को श्रीनगर के टीआरसी ग्राउंड में मुस्ताक मेमोरियल कप का फाइनल मैच खेला गया। यह टूर्नामेंट पुलिस शहीदों की स्मृति में आयोजित किया जाता है। मैच के दौरान राष्ट्रगान बजाया गया, जिसमें लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि थे।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, कुछ दर्शक राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं हुए, जिसे आयोजकों ने अनादर माना।
परिजनों का दावा है कि बैंड की ध्वनि कम और अस्पष्ट होने के कारण हिरासत में लिए गए युवक अनजाने में ऐसा कर बैठे। उन्हें पता ही नहीं चला कि राष्ट्रगान शुरू हो गया है। हिरासत के बाद इन युवकों को स्थानीय पुलिस थाने ले जाया गया, जहां उनके परिवारों को सूचना दी गई।
*#WATCH | Srinagar, J&K | ... They make people stand up for the National Anthem on gunpoint. When I was in school, I and my peers would stand up for the National Anthem on our own, no one made us do it on gunpoint..., says PDP Chief Mehbooba Mufti on the detention of some youths… pic.twitter.com/hBTMvcDS6A
— ANI (@ANI) October 1, 2025
बिग बॉस 19: फरहाना ने अशनूर को कहा छिपकली , तान्या-नेहल फिर भिड़े
आई लव मोहम्मद के जवाब में NCR में लगे आई लव महादेव और आई लव योगी के पोस्टर!
अमेरिकी सरकार का शटडाउन : भारत पर क्या होगा असर?
संघ का मकसद व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का: शताब्दी समारोह में पीएम मोदी
पीएम किसान योजना से पहले किसानों को बड़ा तोहफा: दाल उत्पादन पर सरकार ख़र्च करेगी 11000 करोड़!
वायरल वीडियो: TTE की गुंडागर्दी, यात्री को पीटा, बाल नोचे, फोन छीना - किसने दिया ये अधिकार?
दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना का पराक्रम, पनडुब्बी में फंसे लोगों का सफल बचाव!
जुबीन गर्ग मौत मामले में CID को बड़ी सफलता, मोबाइल बरामद, खुलेंगे राज!
जिंदा रहते बेसुध, मौत के बाद जागा प्रशासन: प्रेम जाल, प्रताड़ना और बुलडोजर की कहानी
लखनऊ जेल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती