लद्दाख के लेह में हिंसा के बाद कर्फ्यू जारी है और जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया है. लद्दाख के डीजीपी डॉ. एसडी सिंह जामवाल ने 24 सितंबर को हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
डीजीपी के अनुसार, लद्दाख के इतिहास में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई थी. कानून-व्यवस्था बिगड़ी और हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं. इस हिंसा में 4 लोगों की जान चली गई और बड़ी संख्या में नागरिक, पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान घायल हुए.
लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से ही छठी अनुसूची और राज्य का दर्जा देने की राजनीतिक मांग उठ रही है. लेह अपेक्स बॉडी और केडीए ने सरकार के साथ लंबी चर्चा की है. डीजीपी ने बताया कि इस प्रक्रिया को विफल करने के प्रयास भी किए जा रहे थे.
डीजीपी ने आगे कहा कि कथित पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और अन्य समूहों ने इस मंच को हाईजैक करने की कोशिश की. वांगचुक ने पहले भी इस प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए कुछ कहा और किया था.
भूख हड़ताल को एक ऐसे मंच के रूप में इस्तेमाल किया गया जहां शांति और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए शरारती तत्वों को आमंत्रित किया गया. 25-26 सितंबर को दिल्ली में प्रारंभिक वार्ता की योजना पहले से ही बन चुकी थी.
24 सितंबर को 5000-6000 लोगों की एक बड़ी भीड़ इकट्ठा हुई और सरकारी इमारतों और पार्टी कार्यालयों को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने पथराव किया और सुरक्षाबलों पर हमला किया.
डीजीपी ने बताया कि सीआरपीएफ जवानों को बेरहमी से पीटा गया और एक जवान की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है. वह अभी भी अस्पताल में भर्ती है. जब एक इमारत में आग लगाई गई तब 4 महिला पुलिसकर्मी भी उसी इमारत में थीं.
आत्मरक्षा में गोलीबारी की गई जिसमें 4 लोगों की जान चली गई. पहले दिन 32 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और बाद में कई और घायल हुए. डीजीपी ने यह भी बताया कि उन पर भी हमला हुआ, लेकिन उन्हें मामूली चोटें आईं.
गंभीर रूप से घायल कर्मियों में से 17 सीआरपीएफ के और 15 लद्दाख पुलिस के थे. बाद में घायलों की संख्या बढ़कर 70-80 हो गई. 70-80 नागरिक भी घायल हुए जिनमें से 7 गंभीर रूप से घायल थे. एक लड़की को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है और 6-7 लोग अभी भी लद्दाख के अस्पताल में भर्ती हैं.
*Leh: Speaking on 24th Sept violence, Ladakh DGP Dr. S.D Singh Jamwal says, CRPF jawans were brutally beaten up, one jawan is still in hospital with a serious spinal injury...4 women Police personnel were in the same building when it was set on fire...An even bigger mob came here… pic.twitter.com/q4BIFv09qy
— ANI (@ANI) September 27, 2025
जयशंकर ने BRICS विदेश मंत्रियों की बैठक में वैश्विक सुधारों पर ज़ोर दिया
देश छोड़ने की तैयारी में एक्टर विजय थलापति? हादसे के बाद एयरपोर्ट पहुंचे
मौलाना भूले सत्ता का गणित, योगी ने भरी हुंकार - दंगा करने वालों को सिखाएंगे सबक!
जब अमिताभ बच्चन को विदेश में समझा गया सलमान खान!
मुंबई के पास पहाड़ गायब! महादेव मंदिर खतरे में, खनन माफिया का तांडव
टैरिफ वॉर के बीच भारत का पलटवार: दुनिया का चौधरी कौन, यह तय करेगी दुनिया!
अगरबत्ती-धूपबत्ती का धुआं: फेफड़ों के लिए खतरा, कैंसर का रिस्क बढ़ा
कोमोडो ड्रैगन ने जिंदा निगली बकरी, वीडियो देख लोग बोले - ये तो एनाकोंडा का भी बाप निकला!
हार्दिक पांड्या को तगड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से बाहर! ये ऑलराउंडर लेगा उनकी जगह
नशे में धुत कार ड्राइवर ने स्कूटी सवार को उड़ाया, गाड़ी पलटी!