बरेली में शुक्रवार को हुई झड़पों के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
सीएम योगी ने कहा कि पहले त्योहारों के मौसम में हिंसा आम बात थी। कुछ लोग अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ पाते, इसलिए उन्हें डेंटिंग-पेंटिंग की जरूरत है, ताकि उनकी बुरी आदतों को सुधारा जा सके।
उन्होंने बरेली की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मौलाना भूल गए कि राज्य में किसकी सरकार है। उन्हें लगा कि वे धमका सकते हैं और सड़कें जाम कर सकते हैं। लेकिन अब न जाम होगा और न ही कोई कर्फ्यू लगेगा।
योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आने वाली पीढ़ियां भी दंगा करना भूल जाएंगी। 2017 के बाद से राज्य में कर्फ्यू नहीं लगने दिया गया है। ऐसे अवरोधों से निपटने के लिए उनकी समझ में आने वाली भाषा में बात की गई और उन्हें दंडित भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विकास कहानी उन लोगों के लिए सिर्फ एक सपना थी, जो खुद पर और अपनी क्षमताओं पर संदेह करते थे। जिनके पास मौका था, लेकिन उन्होंने परिवारवाद के लिए इसे गंवा दिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश को लूट और अराजकता का केंद्र बना दिया।
योगी ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि हमें ईश्वर और अपनी क्षमताओं पर भरोसा था, और हम उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्यों की सूची से बाहर निकालने में सफल रहे। कैग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 37,000 करोड़ रुपये का राजस्व अधिशेष है, जो अब बढ़कर 70,000 करोड़ रुपये हो गया है।
उन्होंने कहा कि कोई भी इंसान अक्षम नहीं होता। अगर ऐसा है, तो इसका मतलब है कि कोई आयोजक नहीं है। बेईमान और भ्रष्ट लोग सत्ता में आकर उसका दुरुपयोग करते हैं, जैसे उत्तर प्रदेश ने पहचान के संकट का सामना किया था।
योगी ने कहा कि जो लोग जाति और परिवार के नाम पर भावनाओं का दोहन करते हैं, उनके लिए हमने बुलडोजर बनाया है। वे परजीवियों की तरह हैं जो झूठे नारों से समाज को गुमराह करते हैं।
(यह खबर एएनआई के इनपुट पर आधारित है।)
*#WATCH | Lucknow: At Times of India s Developed Uttar Pradesh Vision @ 2047 program, UP CM Yogi Adityanath says, Earlier, whenever the festive season arrived, violence used to begin...Sometimes, people fail to break their bad habits. So, there needs to be denting-painting … pic.twitter.com/eYHwySnE3B
— ANI (@ANI) September 27, 2025
आई लव मुहम्मद विवाद: देश के मुसलमानों से संयम बरतने की अपील
लेह हिंसा का खुलासा: डीजीपी ने बताया सुनियोजित हमला, 4 की मौत, दर्जनों घायल
टैरिफ वॉर के बीच भारत का पलटवार: दुनिया का चौधरी कौन, यह तय करेगी दुनिया!
तलाक विवाद पर धनश्री वर्मा का खुलासा: एलिमनी पर कही ये बड़ी बात
जलवा है भाई नागराज का: नोटों और गहनों से भरी तिजोरी में कुंडली मारे बैठा कोबरा!
अंपायर ने दिया आउट, फिर भी बचे शनाका! सुपर ओवर में ICC के नियम से जबर्दस्त ड्रामा
सोनम वांगचुक पर लद्दाख डीजीपी का सनसनीखेज खुलासा: पाकिस्तानी कनेक्शन और विदेशी फंडिंग की जांच शुरू
तमिलनाडु: विजय की रैली में भगदड़, पांच की मौत की आशंका, पुलिस का लाठीचार्ज
लेह हिंसा: सोनम वांगचुक के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संबंध, पुलिस का बड़ा खुलासा
ममता बनर्जी: क्या बार-बार हिंदू त्योहारों को निशाना बना रही हैं?