अंपायर ने दिया आउट, फिर भी बचे शनाका! सुपर ओवर में ICC के नियम से जबर्दस्त ड्रामा
News Image

एशिया कप 2025 के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भारत और श्रीलंका के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका था, जबकि श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो चुका था। फिर भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, खासकर सुपर ओवर में।

सुपर ओवर के दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज दासुन शनाका का आउट होना चर्चा का विषय बन गया। मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया था और भारतीय खिलाड़ी मैदान से बाहर जाने लगे थे। लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया।

अर्शदीप सिंह ने भारत की ओर से सुपर ओवर में गेंदबाजी की। ओवर की चौथी गेंद पर शनाका विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। संजू सैमसन ने शानदार थ्रो कर गिल्लियां बिखेर दीं। भारतीय फील्डर्स ने मैदानी अंपायर से कैच आउट की अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी। शनाका ने तुरंत DRS लिया।

रिप्ले में साफ नजर आया कि बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ था। इसके चलते तीसरे अंपायर ने उनके कैच आउट के फैसले को पलट दिया।

शनाका शॉट लगाने के बाद क्रीज से काफी बाहर थे। टीम इंडिया ने रन आउट की अपील भी की। लेकिन आईसीसी के नियम के चलते इस अपील को मान्य नहीं किया गया।

नियम के अनुसार, अंपायर जैसे ही बल्लेबाज को आउट करार देता है, तो गेंद डेड मानी जाती है। इस पर न तो रन दिए जाते हैं और ना ही विकेट मान्य होता है। इस कारण दासुन शनाका को रन आउट का फैसला अमान्य घोषित कर दिया गया।

हालांकि इसका फायदा शनाका नहीं उठा सके और अगली ही गेंद पर कैच आउट हो गए।

नियम 20.1.1.3 कहता है कि बल्लेबाज के आउट होने पर गेंद डेड मानी जाती है। इसमें लिखा है, गेंद को आउट होने की घटना के क्षण से ही डेड मान लिया जाएगा।

नियम 3.7.1 में कहा गया है, यदि खिलाड़ी रिव्यू रिक्वेस्ट के बाद, आउट के ऑरिजिनल डिसीजन को नॉट आउट में बदल दिया जाता है, तो भी गेंद को ऑरिजिनल डिसीजन के समय डेड माना जाएगा।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

UNGA में शहबाज शरीफ का झूठ: भारत के 7 लड़ाकू विमानों को कबाड़ बताने से लेकर ट्रंप को शांति दूत कहने तक

Story 1

सुपर ओवर में बवाल: साफ रन आउट, फिर भी बल्लेबाज नॉट आउट!

Story 1

तलाक विवाद पर धनश्री वर्मा का खुलासा: एलिमनी पर कही ये बड़ी बात

Story 1

अब हर गांव में आएगा 4G नेटवर्क! 37,000 करोड़ के 97,500 नए टावर लॉन्च

Story 1

महाराष्ट्र में अब पहली कक्षा से होगी खेती की पढ़ाई!

Story 1

बिग बॉस 19: आपका कैरेक्टर दोगला... गौहर खान ने अमाल मलिक को फटकारा, आवेज को दिया अल्टीमेटम

Story 1

बिहार चुनाव 2025: NDA बनाम महागठबंधन, किस इलाके में किसकी सरकार?

Story 1

गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा, थार डिवाइडर से टकराई; पांच की मौत

Story 1

करूर भगदड़: 31 की मौत के बाद विजय हवाई अड्डे से कहां रवाना हुए?

Story 1

जलवा है भाई नागराज का: नोटों और गहनों से भरी तिजोरी में कुंडली मारे बैठा कोबरा!