अब हर गांव में आएगा 4G नेटवर्क! 37,000 करोड़ के 97,500 नए टावर लॉन्च
News Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा दौरे के दौरान देश को 37,000 करोड़ रुपये की लागत से बने 97,500 से ज़्यादा 4G मोबाइल टावर समर्पित किए. इससे दूर-दराज, सीमावर्ती और नक्सल प्रभावित इलाकों के 26,700 से ज़्यादा गांवों में 4G कनेक्टिविटी पहुंचेगी. इन गांवों के 20 लाख से ज़्यादा नए यूज़र्स को 4G सेवा मिलेगी. ये टावर सौर ऊर्जा से चलेंगे, जो पर्यावरण के लिए भी एक अच्छी खबर है.

प्रधानमंत्री ने संबलपुर-सरला में एक रेल फ्लाईओवर का शिलान्यास किया. कोरापुट-बैगुड़ा और मानबार-कोरापुट-गोरापुर लाइनों के दोहरीकरण का काम भी पूरा हो गया है, जिसे देश को समर्पित किया गया. बेरहामपुर से ऊधना (सूरत) तक एक नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. इन प्रोजेक्ट्स से ओडिशा और आस-पास के राज्यों में सफर करना और माल ढुलाई आसान हो जाएगी.

शिक्षा के क्षेत्र में भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं. तिरुपति, पलक्कड़, भिलाई, जम्मू, धारवाड़, जोधपुर, पटना और इंदौर समेत 8 IITs के विस्तार की आधारशिला रखी गई है. इस पर करीब 11,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इससे अगले चार सालों में 10,000 नए छात्रों के लिए जगह बनेगी. ओडिशा में वर्ल्ड स्किल सेंटर बनाए जाएंगे और कई ITI को अपग्रेड किया जाएगा, ताकि युवाओं को नई टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग मिल सके. राज्य के 130 कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में वाई-फाई की सुविधा शुरू की गई है, जिससे 2.5 लाख से ज़्यादा छात्रों को रोज़ फ्री डेटा मिलेगा.

बेरहामपुर के MKCG मेडिकल कॉलेज और संभलपुर के VIMSAR को वर्ल्ड-क्लास सुपर-स्पेशियलिटी अस्पतालों में बदला जाएगा. यहां बेड की संख्या, ट्रॉमा केयर यूनिट और बच्चों-महिलाओं के लिए खास सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.

प्रधानमंत्री ने अंत्योदय गृह योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को पक्के घर के मंजूरी पत्र भी बांटे. इस योजना के तहत दिव्यांगों, विधवाओं, गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों और प्राकृतिक आपदाओं के शिकार हुए कमजोर ग्रामीण परिवारों को पक्का घर और आर्थिक मदद दी जाती है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत चिप से लेकर जहाज़ों तक, हर चीज़ में आत्मनिर्भर बनेगा. उन्होंने कहा कि पारादीप से झारसुगुड़ा तक एक विशाल औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा रहा है. देश में जहाज़ निर्माण के लिए 70 हज़ार करोड़ रुपये के पैकेज को मंज़ूरी दी गई है, इससे भारत में 4.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा और लाखों रोज़गार पैदा होंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सेवा और उन्हें सशक्त बनाने वाली सरकार है. सरकार गरीबों, दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ज़ोर देती है. अब तक देश भर में 4 करोड़ से ज़्यादा गरीब परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराए गए हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. BSNL की स्वदेशी 4G सेवाओं का शुभारंभ हो गया है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ममता बनर्जी: क्या बार-बार हिंदू त्योहारों को निशाना बना रही हैं?

Story 1

करूर में विजय की रैली में भगदड़, बच्चों समेत 10 की मौत की आशंका

Story 1

नेपाल ने रचा इतिहास! वेस्टइंडीज को टी20 में 19 रनों से हराया

Story 1

IND vs SL मैच के बीच बवाल! गेंदबाज ने अंपायर को पीटा, वीडियो वायरल

Story 1

डेब्यू मैच में 10 विकेट लेकर इंग्लैंड में छाया भारतीय गेंदबाज, टीम इंडिया में क्यों नहीं मिल रहा मौका?

Story 1

हमारे हाथ पैर मत काटिये, हमें गोली मरवा दीजिये... राजा भैया की बेटी की सीएम योगी से गुहार

Story 1

नशे में धुत कार ड्राइवर ने स्कूटी सवार को उड़ाया, गाड़ी पलटी!

Story 1

नेशनल अवॉर्ड: शाहरुख खान खुद को रोक नहीं पाए, 4 साल की त्रिशा के साथ दिया पोज, वीडियो वायरल

Story 1

करूर में विजय की रैली में भगदड़, अस्पतालों में मची अफरा-तफरी; मुख्यमंत्री स्टालिन ने दिए मदद के निर्देश

Story 1

करूर रैली में भगदड़: 36 की मौत, विजय ने की एम्बुलेंस के लिए गुहार