मुंबई से लगभग 80 किलोमीटर दूर, विरार के कनेरफाटा जंगल में एक पहाड़ को खनन माफिया ने निगल लिया है। इस पहाड़ पर स्थित एक शिव मंदिर के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है।
पिछले वर्ष दिवाली के समय, अचानक ही पहाड़ को चारों ओर से घेर लिया गया और फिर विस्फोटक से चट्टानों को तोड़ा जाने लगा। जहां कुछ समय पहले तक पहाड़ था, वहां अब 50 फीट गहरी खाई बन चुकी है। मंदिर की दीवारों के करीब तक गड्ढे कर दिए गए हैं।
संवाददाता अंकुर त्यागी ने बताया कि मंदिर के चारों तरफ खाई है, और गर्भगृह की दीवार के बीच अब मात्र एक या दो फीट की जगह बची हुई है।
जांच में पता चला कि महबूब बलूच और फिरोज बलूच नाम के दो ठेकेदारों को खनन का ठेका मिला है। शर्त यह थी कि चट्टानों को जेसीबी मशीन से तोड़ा जाएगा, लेकिन विस्फोटक का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिलेटिन से पहाड़ तोड़ने की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं, जिसकी अनुमति ठेकेदार को नहीं है।
इसका असर मंदिर पर पड़ रहा है। मंदिर में चारों तरफ दरारें आ चुकी हैं, और किसी भी वक्त उसके टूटने का खतरा है।
मंदिर के पुजारी, जो पिछले 5 दशकों से यहां पूजा-पाठ कर रहे हैं, खौफ में हैं। उन्हें डर है कि किसी भी दिन शिव मंदिर टूटकर खाई में समा सकता है।
महबूब और फिरोज बलूच ने आहिल खान को मैनेजर नियुक्त किया है, जिसकी देखरेख में विस्फोटकों का इस्तेमाल हो रहा है। पुजारी ने जब आहिल खान से बात करने की कोशिश की, तो उसने कहा कि मंदिर को कहीं और शिफ्ट कर देंगे और लोगों को इस बारे में बताने से मना किया कि विस्फोटक लगाकर पहाड़ तोड़े जा रहे हैं।
सात दशक पुराने मंदिर पर टूटने का खतरा मंडरा रहा है, जिससे आसपास के लोगों में आक्रोश है। लोग इसे मंदिर को जानबूझकर तोड़े जाने की साजिश बता रहे हैं।
तहसीलदार ने कहा कि ठेकेदार को नोटिस भेजा जा रहा है क्योंकि विस्फोटक से पहाड़ तोड़ना अपराध है और कानून का उल्लंघन है। विरार में पिछले एक साल से यह उल्लंघन हो रहा है। स्थिति यह है कि किसी भी वक्त पहाड़ पर बना मंदिर टूट सकता है। यह बहुत ही गंभीर विषय है जिस पर सरकार को तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।
#DNAWithRahulSinha | गया पहाड़ खाई में.. महादेव भी खतरे में!
— Zee News (@ZeeNews) September 27, 2025
किसने..मुंबई के पास पहाड़ खा लिया ? #DNA #Mumbai #Temple #Mining | @RahulSinhaTV @Tyagiji0744 pic.twitter.com/7W5s7H0geC
करूर भगदड़: 31 की मौत के बाद विजय हवाई अड्डे से कहां रवाना हुए?
BSNL 4G: अब पूरे भारत में दौड़ेगा, लॉन्च के साथ पाएं शानदार फायदे!
बिग बॉस 19: फरहाना भट ने शहबाज को मारा थप्पड़, दर्शकों ने कहा - अब आएगा समझ!
करूर में विजय की रैली में भगदड़, अस्पतालों में मची अफरा-तफरी; मुख्यमंत्री स्टालिन ने दिए मदद के निर्देश
मौलाना को सिखाएंगे सबक, लातों के भूत... योगी का बयान, बढ़ा राइट विंग एजेंडा
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को आइना, जानिए कौन हैं पेटल गहलोत
गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा, थार डिवाइडर से टकराई; पांच की मौत
इंदौर: मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने के फैसले पर दो व्यवसायियों ने साझेदारी खत्म करने से किया इनकार
थलपति विजय: अभिनेता से नेता तक, कितनी है संपत्ति, रैली में भगदड़ से 30 की मौत
हमें पूजा में नहीं बुलाया जाता था... : ट्रांसजेंडर समुदाय ने बनाया अनोखा पंडाल, अर्धनारीश्वर रूप में पूजी जा रही हैं दुर्गा माता