कोलकाता में इस नवरात्रि दुर्गा पूजा का एक अनोखा पंडाल चर्चा का विषय बन गया है. इसे ट्रांसजेंडर समुदाय ने मिलकर तैयार किया है. इस पंडाल में मां दुर्गा के अर्धनारीश्वर स्वरूप को दर्शाया गया है.
ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट रंजीता सिन्हा का कहना है कि दुर्गा पूजा में सभी लोग शामिल होते हैं, लेकिन ट्रांसजेंडर समुदाय को अक्सर अलग-थलग रखा जाता है. उनके लिए यह पंडाल एक विशेष व्यवस्था है, ताकि वे भी सम्मान के साथ पूजा में भाग ले सकें.
सिन्हा ने बताया कि वे पिछले आठ सालों से अर्धनारीश्वर पूजा का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हमने इसकी शुरुआत इसलिए की क्योंकि हमारे समुदाय को अछूत माना जाता था. लोग हमें देखते ही हंसते थे.
सिन्हा ने अपने समुदाय के दर्द को बयां करते हुए कहा, हमें पूजा में नहीं बुलाया जाता था. हमारे जैसे लोग घर पर रोते थे और बाहर नहीं जा पाते थे, क्योंकि घर से बाहर निकलने पर परिवार और समाज में कलंक लगता था. इसलिए हमने यह पूजा शुरू की.
उन्होंने बताया कि इस पूजा में उनका पूरा परिवार साथ बैठता है और उत्सव मनाता है. अर्धनारीश्वर स्वरूप के बारे में बताते हुए सिन्हा ने कहा, हमने देवी अर्धनारीश्वर की रचना इस तरह की है क्योंकि हमारे भीतर ट्रांस पुरुष और ट्रांस महिलाएं हैं. इस रूप के माध्यम से हम दर्शाते हैं कि प्रकृति, पुरुष और स्त्री, सभी एक साथ विद्यमान हैं.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के लिए अलग-अलग थीम पर पंडाल बनाए जाते हैं. इस साल ऑपरेशन सिंदूर थीम वाला एक पंडाल भी काफी चर्चित था, लेकिन प्रशासन के आपत्ति के बाद उसे हटा दिया गया.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ):
दुर्गा पूजा के पंडाल में मां दुर्गा के किस स्वरूप को दिखाया गया है? कोलकाता के इस पंडाल में मां दुर्गा के अर्धनारीश्वर स्वरूप को दर्शाया गया है.
अर्धनारीश्वर स्वरूप का पंडाल क्यों बनाया गया है? ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट रंजीता सिन्हा के अनुसार, यह पंडाल ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों द्वारा समाज में अक्सर झेले जाने वाले कलंक और भेदभाव के विरोध में बनाया गया है. यह रूप दर्शाता है कि प्रकृति, पुरुष और स्त्री, दोनों एक ही शक्ति के अभिन्न अंग हैं.
*#WATCH | Kolkata, West Bengal | Transgender activist Ranjita Sinha says, We ve been celebrating this Ardhanarishvara Puja for the past eight years... We started it because our transgender community is considered untouchable, where people laughed at the mere sight of transgender… https://t.co/JOAYl8kWdZ pic.twitter.com/6teVmh06t4
— ANI (@ANI) September 27, 2025
राजा भैया की बेटी राघवी का सनसनीखेज खुलासा: पिता पर लगाए गंभीर आरोप!
अगरबत्ती-धूपबत्ती का धुआं: फेफड़ों के लिए खतरा, कैंसर का रिस्क बढ़ा
योगी-मोदी को खुली चेतावनी? मौलाना तौकीर रजा का जहरीला बयान - देश के हालात बिगड़ने की आशंका!
तमिलनाडु: विजय की रैली में भगदड़, 29 लोगों की मौत!
जिस जोधपुर जेल में सोनम वांगचुक कैद, वहां 2010 में कैदी ने की थी जेलर की हत्या!
अभी संकट टला नहीं! महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी
पागल हो गया है क्या? रिंकू सिंह का अर्शदीप पर मजेदार तंज वायरल, जितेश बोले- चल निकल यहां से
दिव्यांग डिलीवरी ब्वॉय का संदेश पढ़कर भावुक हुए लोग, वायरल हुई पोस्ट
IND vs PAK: फाइनल में अर्शदीप क्यों हैं जरूरी? इरफान पठान की सलाह, टीम इंडिया की टेंशन होगी दूर
डेब्यू मैच में 10 विकेट लेकर इंग्लैंड में छाया भारतीय गेंदबाज, टीम इंडिया में क्यों नहीं मिल रहा मौका?