कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी पहली बार कैमरे पर सामने आईं और उन्होंने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राघवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी तीखे सवाल पूछे हैं.
राघवी ने आरोप लगाया कि उनकी मां पर सरकार के समर्थन से झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से पूछा कि या तो उन्हें, उनकी मां और बहन को एक बार में मरवा दें, या फिर उन्हें फर्जी मुकदमों के जरिए प्रताड़ित करना बंद करें.
राघवी के अनुसार, एक अनजान आदमी, अजय सिंह राणा, ने उनकी मां के खिलाफ निराधार आरोप लगाकर एक क्रिमिनल कंप्लेन दर्ज कराई है और उन्हें फैजाबाद बुलाया जा रहा है, जहां वे कभी गई भी नहीं हैं. राघवी का यह भी कहना है कि हजरतगंज थाने में भी फर्जी FIR और मुकदमे चल रहे हैं. जब डीसीपी से इस बारे में बात की जाती है, तो वे कहते हैं कि उन्हें जानकारी नहीं है और यह ऊपर का मामला है, जिसका उनके पास वॉइस रिकॉर्डिंग के रूप में प्रमाण भी है.
राघवी ने आरोप लगाया कि यूपी पुलिस और प्रशासन उनकी मां को परेशान कर रहे हैं. उनकी मां ने सबूत दिए हैं कि राजा भैया के पास विदेशी हथियारों का जखीरा है, लेकिन इसके बावजूद उनकी मां के खिलाफ फर्जी केस दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि यह सब मुख्यमंत्री योगी की सरकार और उनके संरक्षण में हो रहा है.
राघवी ने आशंका जताई कि उनकी मां को आराम से मार दिया जाएगा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कंट्रोल कर ली जाएगी या उन्हें पागल घोषित कर दिया जाएगा, जिसके बाद वे और उनकी बहन जिंदगी भर न्याय मांगती रह जाएंगी.
राघवी कुमारी ने अपनी मां के स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति का भी उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि डोमेस्टिक वायलेंस में उनकी मां की रिब्स तोड़ दी गई थीं और लंग्स में खून चला गया था, जिसकी हॉस्पिटल रिपोर्ट बदलवा दी गई थी. अब वह खून सूखकर पैच ऑफ ब्लड ऑन हर लंग्स बन गया है, जिसके कारण उनके लंग्स का वह हिस्सा एक्सपैंड और कॉन्ट्रैक्ट नहीं कर पाता है. उनकी रिब्स भी गलत जुड़ गई हैं, जिसके संबंध में एम्स दिल्ली की रिपोर्ट भी है और यह परमानेंट डैमेज है.
राघवी ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस जब कार्रवाई करने के लिए लखनऊ गई, तो यूपी पुलिस के गनर्स ने दिन दहाड़े गवाहों के घर जाकर उन्हें डराया धमकाया और चुप कराया.
राघवी ने अंत में यह भी कहा कि बाहुबल, पैसा और मुख्यमंत्री योगी के समर्थन से उनके पिता उनकी मां का उत्पीड़न कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में न्याय मांगने की कोशिश करने पर दस मुकदमे और हो जाते हैं.
*@PMOIndia @HMOIndia @CBIHeadquarters @Uppolice @myogiadityanath @NCWIndia @NIA_India @adgpi @DelhiPolice pic.twitter.com/VR0tLWqjjh
— Raghavi Kumari (@RaghaviBhadri) September 27, 2025
दिल्ली हाई कोर्ट की फटकार के बाद समीर वानखेड़े की प्रतिक्रिया: सत्यमेव जयते
ट्रेन में सीट पाने के लिए ऐसा जुगाड़, देखकर चकरा जाएगा दिमाग!
अब हर गांव में आएगा 4G नेटवर्क! 37,000 करोड़ के 97,500 नए टावर लॉन्च
मोहम्मद यूनुस पाकिस्तानी... वापस जाओ : चुनाव की मांग पर प्रवासी बांग्लादेशियों का मोर्चा
उत्तर प्रदेश: पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल
तमिलनाडु: विजय की रैली में भगदड़, पांच की मौत की आशंका, पुलिस का लाठीचार्ज
तमिलनाडु में विजय की रैली में भगदड़, 10 की मौत, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
देश छोड़ने की तैयारी में एक्टर विजय थलापति? हादसे के बाद एयरपोर्ट पहुंचे
अगरबत्ती-धूपबत्ती का धुआं: फेफड़ों के लिए खतरा, कैंसर का रिस्क बढ़ा
इसे CM बना दो, हम यहां कंचे खेलने आए हैं? - कर्जमाफी मांगने पर किसान पर भड़के अजित पवार