न्यूयॉर्क: बांग्लादेशी प्रवासियों ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों की हद पार करने का आरोप लगाया.
प्रदर्शनकारियों ने यूनुस पाकिस्तानी है , मोहम्मद यूनुस वापस जाओ जैसे नारे लगाए. उनका कहना है कि यूनुस के राज में बीते एक साल और एक महीने में हिंदुओं का नरसंहार हुआ है. अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को भी निशाना बनाया गया है.
अमेरिका अवामी लीग के अध्यक्ष डॉ. सिद्दीकुर रहमान ने कहा, हमने अवैध, असंवैधानिक, अंतरिम सरकार के प्रमुख डॉ. यूनुस के खिलाफ यह प्रदर्शन आयोजित किया है... देश में कानून और व्यवस्था नहीं है... वह बांग्लादेश के नहीं हैं; वह...
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, हम अवैध यूनुस शासन के खिलाफ विरोध कर रहे हैं, क्योंकि 5 अगस्त 2024 के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सुरक्षा कारणों से देश छोड़ना पड़ा और यूनुस ने देश पर कब्जा कर लिया. तब से, 5 अगस्त से अल्पसंख्यकों, हिंदुओं और अन्य धर्मों के लोगों की हत्या की जा रही है.
प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि बांग्लादेश में हालात बहुत खराब हैं और यही वजह है कि लोग यहां सिर्फ विरोध प्रदर्शन करने आए हैं. यूनुस को सत्ता छोड़नी चाहिए और चुनाव कराना चाहिए.
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने आरोप लगाया कि यूनुस बांग्लादेश को तालिबान देश और आतंकवादी देश बना रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों ने धार्मिक पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की भी मांग की, जिन्हें डॉ. यूनुस द्वारा गैरकानूनी तरीके से जेल में रखा गया है. उनका कहना है कि यूनुस हिंदुओं, बौद्धों, ईसाइयों और सभी धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहे हैं और बांग्लादेश को तालिबान और आतंकवादी देश बना रहे हैं.
#WATCH | New York | Dr Siddiqur Rahman, President of US Awami League says, We have organised this demonstration against the illegal, unconstitutional, interim government head Dr Yunus...There is no law and order in the country...He does not belong to Bangladesh; he belongs to… https://t.co/iXPoA7DI2D pic.twitter.com/2ERqdfpB5s
— ANI (@ANI) September 26, 2025
मौलाना को सिखाएंगे सबक, लातों के भूत... योगी का बयान, बढ़ा राइट विंग एजेंडा
UNGA में भारत की बेटी ने खोली पाकिस्तान की पोल, लादेन का ज़िक्र कर शहबाज शरीफ को किया बेनकाब
बिहार चुनाव 2025: NDA बनाम महागठबंधन, किस इलाके में किसकी सरकार?
UNGA में शहबाज शरीफ का झूठ: भारत के 7 लड़ाकू विमानों को कबाड़ बताने से लेकर ट्रंप को शांति दूत कहने तक
फाइनल से पहले रऊफ और फरहान पर ICC का शिकंजा, दुर्व्यवहार पर कड़ी सजा!
सोनम वांगचुक का पाकिस्तान से संबंध? लद्दाख DGP का सनसनीखेज खुलासा
आधी रात को नेपाल का धमाका: दो बार के विश्व चैंपियन को T20 में धूल चटाई!
क्या प्रकाश राज को घुसपैठिए प्यारे? भारत में 2 करोड़ बाह्य , सरकार के अरबों खर्च!
सुपर ओवर में बवाल: साफ रन आउट, फिर भी बल्लेबाज नॉट आउट!
DU की स्टूडेंट पेटल गहलोत ने UN में पाकिस्तान को धो डाला, जानिए कौन हैं ये तेजतर्रार IFS अधिकारी